
रैन बसेरा के नहीं बदले हालात
भोपाल/एमपी नगर. रैन बसेरा के रूप में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने का दावा अकसर नगर निगम द्वारा किया जाता है, पर इस दावे की हकीकत एमपी नगर जोन दो स्थित रैन बसेरा की बदहाली से देखी जा सकती है। गौर करने वाली बात ये है कि मुख्य व्यापारिक क्षेत्र में स्थित इस रैन बसेरा की मौजूदा स्थिति के लिए कोई और नहीं, बल्कि नगर निगम की लापरवाही है।
रैन बसेरा में नगर निगम ने ही दो साल पहले नल कनेक्शन काट दिया, जिससे यहां पानी की किल्लत हो गई। सफाई व्यवस्था भी ध्वस्त है। ये स्थिति तब है जब पूरे शहर में इन सभी व्यवस्थाओं को पुख्ता बनाने का जिम्मा नगर निगम खुद संभालती है।
बहरहाल रैन बसेरा के सामने अवैध दुकानें धड़ल्ले से संचालित हो रही हैं। सूत्रों की मानें तो इन दुकानों से होने वाली मोटी कमाई के कारण नगर निगम अधिकारी ही रैन बसेरा की व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं करना चाहते। जोन अधिकारी के मुताबिक वे एक साल से यहां नल कनेक्शन के लिए मुख्यालय में आवेदन दे रहे हैं।
इस रैन बसेरा से बेरुखी क्यों?
नगर निगम द्वारा शहर में अलग-अलग स्थानों पर रैन बसेरा संचालित किए जा रहे हैं, वहां सुविधाएं मुहैया कराने में कोताही नहीं बरती जाती है, इसका प्रमाण हाल ही में तीन रैन बसेरा को मिले आइएसओ प्रमाणपत्र हैं। इसके बावजूद एमपी नगर स्थित रैन बसेरा के प्रति बेरुखी बरती जा रही है।
यहां नल कनेक्शन काटे जाने के मामले में वार्ड ४५ के प्रभारी विजय सिंह का अजीबोगरीब तर्क है, इनके मुताबिक रैन बसेरा में शराबखोरी होती थी, इसलिए कनेक्शन काटा गया है। हालांकि यहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखने के लिए यहां तीन कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
रैन बसेरा में क्या समस्या है इसकी जानकारी मुझे नहीं है। अगर रैन बसेरा में पानी की सुविधा नहीं है तो मै पता करवाता हूं और यहां जो भी परेशानियां होंगी उन्हें दूर किया जाएगा।
- विनोद शुक्ला, अपर आयुक्त , नगर निगम
Published on:
09 Jun 2018 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
