13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RKMP की शान बढ़ाएगा रिटायर्ड इंजन, 3 जून 1991 को पहली बार पटरी पर दौड़ा था

Bhopal News: 15 अगस्त 2025 को किया जाएगा औपचारिक उद्घाटन, 1991 में बनकर तैयार हुआ था, 1991 में नैरो गेज ट्रेनों के संचलन में लगा था, नवंबर 2023 में मिला धरोहर का दर्जा

less than 1 minute read
Google source verification
Rani Kamlapati Railway Station Bhopal Madhya Pradesh

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर 15 अगस्त से नजर आएगा एनजी लोको नंबर 514 इंजन, आप भी पढ़ें रिटायर्ड इंजन का रोचक इतिहास(फोटो सोर्स: पत्रिका)

Bhopal News: 22 टन वजनी इस एनजी लोको नंबर 514 इंजन 3 नवंबर 2023 को रेलवे ने आधिकारिक रूप से धरोहर का दर्जा दिया था। निर्माण 1991 में हुआ था और इसे प्रारंभ में धौलपुर क्षेत्र में नैरो गेज ट्रेनों के संचालन में लगाया गया था। इसने अपनी पहली यात्रा 3 जून 1991 को की और लगभग 28 साल तक सेवाएं देने के बाद एक अप्रैल 2019 को सेवानिवृत्त कर दिया गया। इसे अंतिम बार 30 मार्च 2023 को चलाया गया और एक अप्रैल 2023 को औपचारिक रूप से सेवा से बाहर कर दिया गया।

धरोहर के रूप में प्रदर्शित होगा

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वर्ष 1991 में सेवा में आए एक विशेष नैरोगेज (एनजी) इंजन को अब धरोहर के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा। इस ऐतिहासिक इंजन का औपचारिक उद्घाटन स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को होगा। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि इस इंजन को वैक्यूम डीजल एनसीआर लोको शेड द्वारा लंबे समय तक संरक्षित रखा गया। इसके बाद इसे 23 जुलाई को धौलपुर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन लाया गया और स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर विशेष रूप से सजाकर रख दिया गया है।

22 टन वजनी एनजी लोको नंबर 514 इंजन की रोचक कहानी

22 टन वजनी इस एनजी लोको नंबर 514 इंजन 3 नवंबर 2023 को रेलवे ने आधिकारिक रूप से धरोहर का दर्जा दिया था। निर्माण 1991 में हुआ था और इसे प्रारंभ में धौलपुर क्षेत्र में नैरो गेज ट्रेनों के संचालन में लगाया गया था। इसने अपनी पहली यात्रा 3 जून 1991 को की और लगभग 28 साल तक सेवाएं देने के बाद एक अप्रैल 2019 को सेवानिवृत्त कर दिया गया। इसे अंतिम बार 30 मार्च 2023 को चलाया गया और एक अप्रैल 2023 को औपचारिक रूप से सेवा से बाहर कर दिया गया।