
एक साल पहले बनाई गई सडक़ चलने लायक नहीं बची
इसके बाद भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदारों द्वारा इन्हें हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है, सुविधा अब तक नहीं मिली। लोगों का कहना है कि पानी की निकासी नहीं होने से बारिश का पानी कॉलोनी में भरता है। सीवेज लाइन चोक होने से सडक़ पर पानी भरता है।
लाल बसें नहीं चलने से लोग हो रहे परेशान
पिपलानी से खजूरीकला की ओर जाने वाली सडक़ पर लाल बस नहीं चलने, नगर वाहन सेवा उपलब्ध नहीं होने से इस क्षेत्र के रहवासियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आने-जाने के लिए लोगों को निजी वाहन या फिर टैक्सी, ऑटो आदि में ज्यादा किराया देकर सफर करना पड़ रहा है। लोगों को 2 से 3 किलोमीटर दूर अवधपुरी, पिपलानी, आनंद नगर खजूरी बायपास से आवाजाही करनी पड़ती है। ऑटो या टैक्सी वाले मनमाना किराया वसूलते हैं। इस क्षेत्र के लोगों का कहना है पिपलानी से खजूरीकला होते हुए बायपास तक लाल बस चलाई जाए, ताकि हम लोगों को हो रही समस्या से निजात मिल सके।
12 साल से बनी है टंकी नहीं मिला पानी
इस क्षेत्र के लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने के लिए गोपाल नगर खजूरीकलां मुख्य सडक़ किनारे लाखों रुपए की लागत से करीब 12 साल पहले पानी की टंकी बनाई गई थी। कॉलोनी के घरों तक पाइप लाइन भी डाली जा चुकी है, इसके बाद भी लोगों को पीने का पानी तो दूर आचमन तक के लिए पानी नहीं आया। क्षेत्र की इन कॉलोनियों में नर्मदा जल की सप्लाई नहीं किए जाने से पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
रात के अंधेरे में सडक़ पर हो चुके बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई नहीं देते। जिससे दो पहिया वाहन चालक और राहगीर इन गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं। नगर वाहन की सुविधा नहीं होने से लोगों को निजी वाहन या फिर टैक्सी, ऑटो से आना-जाना पड़ता हैं। इस क्षेत्र के रहवासी लगातार समस्यों से जूझ रहे हैं, पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ज्ञानेश्वर शुक्ला, रहवासी, राजौरा फार्म
गोपाल नगर में एक साल पहले सडक़ बनाई गई थी। घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग कर गुणवत्ता विहीन बनाई गई यह सडक़ एक साल भी नहीं चल पाई। इस पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे कॉलोनी के लोगों का आवागमन मुश्किल भरा हो रहा है। स्ट्रीट लाइट बंद रहने से अंधेरा छाया रहता है। राम सिंह यादव, रहवासी ए सेक्टर गोपाल नगर
शिवलोक फेस-3 से खजूरी तक एक साल पहले सडक़ बनाई गई थी। जो पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। ऐसे में सडक़ पर दो पहिया, चार पहिया वाहन तो दूर पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। स्ट्रीट लाइट नहीं होने से शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। सीवेज लाइन चोक होने से सडक़ पर आए दिन गंदा पानी और सीवेज भर जाता है। राकेश सिंह चौहान, रहवासी शिवलोक फेस-3
यह क्षेत्र पिछले कई वर्षों से समस्या ग्रस्त है। भोपाल के अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा यह बहुत पिछड़ा है। इस क्षेत्र के रहवासी अपनी इन समस्याओं के लिए कई बार आंदोलन और धरना-प्रदर्शन तक कर चुके हैं, इसके बाद भी अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। शासन और प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान दते हुए लोगों को हो रही परेशानी से निजात दिलाई जाए। रमेश रघुवंशी, रहवासी, बी सेक्टर गोपाल नगर
कॉलोनी की सडक़ खराब है, जिससे चलना मुश्किल हो रहा है। रात के अंधेरे में सडक़ पर हो चुके बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई नहीं देते। जिससे दो पहिया वाहन चालक और राहगीर इन गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं। नगर वाहन की सुविधा नहीं होने से लोगों को निजी वाहन या फिर टैक्सी, ऑटो से आना-जाना पड़ता है। जेएस यादव, रहवासी, बी सेक्टर गोपाल नगर
पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से बारिश का पूरा पानी कॉलोनी में भरता है। सीवेज लाइन चोक होने से सडक़ पर आए दिन गंदा पानी और सीवेज भर जाता है। सडक़ पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, जिस पर चलना मुश्किल हो रहा है। आए दिन दो पहिया वाहन चालक और राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं, पर ध्यान नहीं दे रहे। दिलीप सिंह विश्वकर्मा, रहवासी, बी सेक्टर गोपाल नगर
Published on:
18 Oct 2023 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
