19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13 शटर के रास्ते कोलार आया था बाघ, नए पग मार्ग मिले

वन अधिकारी बोले, दो रातों से नहीं हुई हलचल

less than 1 minute read
Google source verification
13 शटर के रास्ते कोलार आया था बाघ, नए पग मार्ग मिले

13 शटर के रास्ते कोलार आया था बाघ, नए पग मार्ग मिले

भोपाल. कोलार रोड से लगे भोज विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति निवास तक आया बाघ 13 शटर के रास्ते वाल्मी के नजदीक से यहां तक आया था। लगातार दूसरे दिन सघन तलाशी के बाद वन विभाग को मंगलवार को बाघ के पंजों के निशान मिले जिसके बाद उसके आने और जाने के रास्ते के बारे में अनुमान पुख्ता हो गया है।
वन विभाग के अधिकारियों को मंगलवार को भी ट्रैप कैमरों की जांच में कोई वन्य जीव नहीं दिखा। इसके अलावा गश्त में भी बाघ या तेंदुए की हलचल दिखाई नहीं दी। दिन में सर्चिंग के दौरान टीम को तेरह शटर के पास बाघ के पंजों के निशाम मिले। अधिकारियों का कहना है कि यह निशान जंगल की ओर लौटने के हैं, ऐसे में तय है कि बाघ इस रास्ते से वन की ओर लौट गया है। अनुमान लगाया जा रहा है बाघ वाल्मी की ओर से आया और कुलपति निवास की टूटी जाली से निकलते हुए कलियासोत नदी के रास्ते 13 शटर के नजदीक से वापस जंगल में चला गया।
कम नहीं हुई दहशत
एक ओर वन विभाग भोज विवि कैम्पस में कोई हलचल नहीं होने के साथ बाघ के लौट जाने का दावा कर रहा है वहीं बाघ दिखने के बाद से भोज विवि और कोलार रोड की आसपास की कालोनियों से लेकर स्वर्णजयंती पार्क आने वालों के बीच दहशत फैली हुई है। सबसे ज्यादा डर जंगल और सुनसान इलाके से लगी कॉलोनियों में हैं जहां लोग देर रात और सुबह निकलने से बच रहे हैं, वहीं बच्चों को भी हिदायत दी जा रही है। भोज कैम्पस में भी लोग डरे हुए हैं वहीं बाघ को सबसे पहले देखने वाले दोनों चौकीदार उसी रात से दहशत में है।