
लालघाटी मुबारकपुर सिक्स लेन की ड्रेनेज नाली के ऊपर तान दी दो मंजिला बिल्डिंग
भोपाल/गांधीनगर. लालघाटी से मुबारकपुरा चौराहे तक बन रहे 6 लेन सडक़ निर्माण का कार्य इन दिनों तेज गति से किया जा रहा है। उधर, सडक़ निर्माण एजेंसी द्वारा किए गए ड्रेनेज नाली के निर्माण के ऊपर कई लोगों द्वारा अवैध रूप से मकान और दुकानें बनाई जा रही हैं। कई मकानों की छतें भी ड्रेनेज नाली के ऊपर बना दी गई हैं।
नगर निगम के अधिकारियों को इन सब की जानकारी होने के बाद भी वे चुप्पी साधे हुए हैं। वे अब तक ऐसे भवन चिन्हित नहीं कर पा रहे हैं, जो लोगों के लिए आवागमन में परेशानी का सबब बनेंगे। गांधीनगर से एयरपोर्ट चौराहे तक हाईटेंशन लाइट निकली है। इसके नीचे भी लोगों ने मकानों की छत डाल दी है। इससे यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसके बाद भी यहां के जिम्मेदार अधिकारी के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही हैं।
सडक़ों पर रखे हैं कबाड़ी, मैकेनिक के सामान
उधर, एयरपोर्ट चौराहे से आशाराम चौराहे तक 6 लेन निर्माण का कार्य किया जा रहा है। यहां ड्रेनेज नाली से लगी मैकेनिकों की दुकानों सहित कबाडिय़ों द्वारा अपने वाहन व कबाड़ का सामान सर्विस रोड पर रखा जा रहा है।
इस मार्ग से आए दिन वीआइपी और वीवीआइपी का भी आना-जाना लगा रहता है। इसके साथ ही इस सडक़ से कई अधिकारियों का भी निकलना होता है, फिर भी इस ओर इनकी नजरें नहीं जातीं। ऐसा नहीं है कि जिम्मेदारों को इन सब का पता नहीं है, फिर भी कार्रवाई करने से कतराते रहते हैं।
गांधीनगर थाना चौराहा बना एक्सिडेंट जोन
इन दिनों 6 लेन का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। एयरपोर्ट से लालघाटी की ओर जाने वाला सर्विस रोड शुरू हो चुका है। इसके साथ ही फोर लेन की खुदाई व निर्माण कार्य किया जा रहा है। ऐसे में गांधीनगर पुलिस थाना चौराहे पर सब्जी और हाथ ठेला दुकानदारों सहित मिनी बस संचालकों सहित फुटकर व्यापारियो ने कब्जा कर रखा है।
इससे यहां कई बार जाम की स्थित बनती है। इससे यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसके बाद भी पुलिस व नगर निगम सडक़ पर दुकान लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।
Published on:
22 Nov 2018 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
