
नए भोपाल की कई सड़कों पर छाया रहता है अंधेरा
भोपाल. नए भोपाल के तमाम क्षेत्रों की सड़कों पर प्रॉपर स्ट्रीट लाइट नहीं होने से अंधेरा छाया रहता है। इससे वारदात की आशंका बनी रहती है, फिर भी जिम्मेदार विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। नवम्बर 2017 में जिले के शीर्ष अधिकारियों द्वारा राजधानी की कई सड़कों और प्वाइंट्स को चिन्हित कर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन बाद में इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।
इसका परिणाम यह हुआ कि आज तक सड़कों पर अंधेरा छाया हुआ है। बता दें कि प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रही एक छात्रा के साथ हबीबगंज इलाके में गैंगरेप की घटना के बाद कलेक्टर व तत्कालीन डीआईजी ने रात में राजधानी की कई सड़कों व प्वाइंट्स का जायजा लिया था और ऐसे स्पॉट्स व रोड चिन्हित किए थे, जहां अंधेरा होने से वारदातों की आशंका ज्यादा रहती है।
इनमें 12 थाना क्षेत्रों के 85 मार्ग/प्वाइंट्स शामिल थे। थाना शाहपुरा क्षेत्र में दानापानी रोड, समर्थ परिसर आउटर, एबी सेक्टर, आम नगर रोड, पल्लवी नगर रोड, अंसल प्रधान से अंडरब्रिज रोड और थाना एमपी नगर क्षेत्र के रचना नगर अंडरब्रिज से मीरा कॉम्पलेक्स जोन-2 तक रेलवे किनारे रोड, डीबी माल से प्रेस कॉम्पलेक्स तक, प्रेस कॉम्पलेक्स से सुभाष नगर अंडरब्रिज तक, हकीम होटल से पारुल अस्पताल तिराहा शिवाजी नगर तक, सरगम टॉकीज से गणपति होटल जोन-2 तक, आरटीओ से मानसरोवर कॉम्पलेक्स से प्रगति पेट्रोल पम्प तक, माया गल्र्स हॉस्टल वाली रोड, जेल तिराहा से थाना चौराहा तक, पर्यावास भवन से प्रेस कॉम्पलेक्स वाली रोड, चिनार पार्क ठंडी सड़क रोड, कोर्ट चौराहा से मैदा मिल तिराहा रोड तक स्ट्रीट लाइट लगाने/सुधारने के निर्देश दिए गए थे।
इन सड़कों पर अभी तक प्रॉपर स्ट्रीट लाइट नहीं है। हालांकि, उस लिस्ट में कोलार थाना क्षेत्र की अंधेरे में डूबी रहने वाली सड़कों के नाम शामिल नहीं थे, लेकिन जमीनी स्तर पर कोलार क्षेत्र की अधिकांश सड़कों पर प्रॉपर स्ट्रीट लाइट नहीं है। जेके हॉस्पिटल रोड, दानिश कुंज रोड, सनखेड़ी रोड, प्रियंका नगर, हिनौतिया आलम रोड, बैरागढ़ चीचली रोड, अमरनाथ कॉलोनी रोड, बंजारी रोड समेत कई सड़कों पर अंधेरा छाया रहता है। इससे हादसा और वारदात की आशंका रहती है।
जहां-जहां सड़कों पर स्ट्रीट लाइट्स की जरूरत थी, वहां लाइट लगवा दी गई थीं। तकनीकी कारण से नहीं जल रही हैं तो उन्हें दिखवाकर ठीक कराया जाएगा।
हरीश गुप्ता, प्रवक्ता, नगर निगम
Published on:
29 Feb 2020 12:01 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
