24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता, गोवा, अमृतसर के लिए नहीं है सीधी फ्लाइट

अगले साल मिल सकती है सुविधाएं

2 min read
Google source verification
कोलकाता, गोवा, अमृतसर के लिए नहीं है सीधी फ्लाइट

कोलकाता, गोवा, अमृतसर के लिए नहीं है सीधी फ्लाइट

भोपाल. राजाभोज एयरपोर्ट से इस साल भले ही विमानन कम्पनियां अन्य शहरों के लिए उड़ानें शुरू की हो, लेकिन गोवा, कोलकाता, अमृतसर जैसी जगहों के लिए अभी तक एयरपोर्ट अथॉरिटी को अच्छा रिस्पांस नहीं मिल सका है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल में इन जगहों के लिए भी उड़ानें शुरू हो सकेंगी।

2019 इस साल जनवरी से उड़ानें बढ़ी हैं और यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। जहां एक माह में 57 हजार के लगभग यात्री भोपाल से सफर करते थे, वहीं इस साल सवा लाख के पार यात्रियों ने सफर किया है। जनवरी में स्पाइसजेट विमानन कम्पनी और इंडिगो के आने से कई शहर जुड़े हैं। लेकिन गोवा, पुणे जैसी जगह के लिए अभी तक उड़ानें शुरू नहीं हो सकी हैं।

गोवा सबसे ज्यादा जाते हैं राजधानी के लोग
घूमने के लिए यदि भोपाल से सबसे ज्यादा जाने के लिए लोग पसंद करते हैं तो वो गोवा है। लेकिन गोवा जाने के लिए लोगों को ट्रेन से ही जाना पड़ता है। यात्रियों की मांग है कि भोपाल से नए साल में सीधी उड़ान शुरू की जाए। इससे समय की बचत के साथ लोगों को सुविधा भी मिल जाएगी।

गो एयर-एयर एशिया आ सकती है भोपाल
गो एयर व एयर एशिया जैसी विमान कंपनियां जल्द ही भोपाल से उड़ानों का प्रचालन शुरू कर सकती है। नई विमान कंपनियों और अन्य शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने लंबे समय से मांग की जा रही है। एसबीएफएसी टीम ने जब कम्पनियों से बात की तो उन्होंने भोपाल आने के लिए रुचि दिखाई थी। जनवरी में स्पाइसजेट विमानन कम्पनी और इंडिगो के आने से कई शहर जुड़े हैं। लेकिन गोवा, पुणे जैसी जगह के लिए अभी तक उड़ानें शुरू नहीं हो सकी हैं।

हमारे द्वारा विमानन कम्पनियों से लगातार संपर्क किया जा रहा है, ताकि पुणे सहित अन्य शहरों के लिए सीधी उड़ान शुरू हो सके। लेकिन अभी तक इनकी ओर से कोई जबाब नहीं मिला है।
अनिल विक्रम, डारेक्टर, राजाभोज एयरपोर्ट