
,
- बीडीए संपत्ति के लिए स्लॉट बुक कराने भटकते रहे आवंटी
भोपाल. वित्तवर्ष के अंतिम दिनों में सबसे अधिक भीड़ पंजीयन कार्यालय पर लग रही है। शुक्रवार को आइएसबीटी स्थित पंजीयन कार्यालय पर रात दस बजे तक के स्लॉट बुक थे। जिले के पंजीयन कार्यालयों में रात दस बजे तक 812 रजिस्ट्रीयां हुई। ये खुद में एक रिकॉर्ड है। एक अप्रैल से नई बढ़ी हुई दर वाली कलेक्टर गाइडलाइन लागू होने की स्थिति के चलते ये भीड़ लग रही है। दिन के समय आइएसबीटी कार्यालय के तीनों फ्लोर पर भीड़ रही। स्लॉट बुक होने के बावजूद पंजीयन कराने वाले एक घंटा पहले से यहां लाइन लगाकर खड़े हो गए थे। यहां 432 रजिस्ट्री हुई, जबकि परिबाजार स्थित पंजीयन कार्यालय में 380 रजिस्ट्रीयां हुई। यह उम्मीद से काफी अधिक है। गौरतलब है कि रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक होता है और उसमें ही रजिस्ट्री का समय तय किया जाता है। बीडीए के प्रोजेक्ट में मकान लेने वालों का स्लॉट बीडीए के संबंधित अफसर के साइन के बाद ऑनलाइन बुक होता है और यहां कार्यालय में लोग इस बुकिंग के लिए भटकते रहे। 31 मार्च तक रजिस्ट्री नहीं हुई तो फिर 05 से 95 प्रतिशत तक अधिक पंजीयन शुल्क जमा करना होगा।
Updated on:
30 Mar 2024 10:36 am
Published on:
30 Mar 2024 10:35 am

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
