
heavy rain
20 साल बाद ऐसी स्थिति
20 साल बाद ऐसा हुआ, जब जुलाई-अगस्त की जगह सितंबर में भदभदा के गेट खोले गए। 2003 में ऐसा हुआ था। पिछले साल जुलाई में ही गेट खुल गए थे।
अभी हल्की बौछारों का जारी रहेगा दौर
मौसम विज्ञानी ने बताया कि इस समय साऊथ छग के ऊपर और दक्षिण पूर्वी उप्र में एक ऊपरी हवा का चक्रवात है। ऐसे में दिन में धूप खिलने के साथ ही उष्णता के कारण दोपहर बाद गरज चमक के साथ बारिश, बौछारों की स्थिति रहेगी।
तेजी से भर रहा कलियासोत
सोमवार को कलियासोत डैम 505.40 मीटर तक पहुंच गया। ये अपने फुलटैंक लेवल 505.67 मीटर से महज 0.27 मीटर ही कम है। एक बार और गेट खुले तो कलियासोत डैम से भी पानी छोडऩा पड़ेगा। सितंबर में दूसरी बार बड़ा तालाब के गेट खोले गए। बारिश की एक तेज झड़ी से कलियासोत और केरवा डैम के गेट भी खुल जाएंगे।
कोलार डैम
इसका वॉटर लेवल 1516.40 फीट है। 1510.85 फीट पानी जमा हो चुका है। इस हिसाब से 5 फीट से ज्यादा पानी की और जरूरत है। कोलार डैम से शहर के 40% इलाके में पानी की सप्लाई होती है।
केरवा डैम
कुल 1673 फीट वाले केरवा डैम में अब तक 1671 फीट पानी आ चुका है। अब यह सिर्फ 2 फीट ही खाली है। इस मानसूनी सीजन में डैम के गेट एक बार भी नहीं खुले हैं। पिछले साल जुलाई में ही सभी गेट खुल गए थे।
Published on:
26 Sept 2023 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
