22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आ रहा है हवा का चक्रवात, फिर होगी भारी बारिश, 20 साल बाद सितंबर में खोले गए डैम के गेट

भोपाल। बड़ा तालाब कैचमेंट में सोमवार को हुई बारिश के बाद बढ़े जलस्तर की वजह से भदभदा डैम का एक गेट फिर खोलना पड़ा। सुबह 10.20 बजे से करीब सवा आठ घंटे तक गेट खोलकर रखा गया। इस दौरान 100 एमसीएफटी (मिलियन क्यूबिक फीट) यानि करीब पौने तीन अरब लीटर पानी बहाया गया। हालांकि, ये पानी बेकार नहीं गया। इससे खाली पड़े कलियासोत डैम का जलस्तर बढ़ा।

less than 1 minute read
Google source verification
1500x900_264638-ddd.jpg

heavy rain

20 साल बाद ऐसी स्थिति

20 साल बाद ऐसा हुआ, जब जुलाई-अगस्त की जगह सितंबर में भदभदा के गेट खोले गए। 2003 में ऐसा हुआ था। पिछले साल जुलाई में ही गेट खुल गए थे।

अभी हल्की बौछारों का जारी रहेगा दौर

मौसम विज्ञानी ने बताया कि इस समय साऊथ छग के ऊपर और दक्षिण पूर्वी उप्र में एक ऊपरी हवा का चक्रवात है। ऐसे में दिन में धूप खिलने के साथ ही उष्णता के कारण दोपहर बाद गरज चमक के साथ बारिश, बौछारों की स्थिति रहेगी।

तेजी से भर रहा कलियासोत

सोमवार को कलियासोत डैम 505.40 मीटर तक पहुंच गया। ये अपने फुलटैंक लेवल 505.67 मीटर से महज 0.27 मीटर ही कम है। एक बार और गेट खुले तो कलियासोत डैम से भी पानी छोडऩा पड़ेगा। सितंबर में दूसरी बार बड़ा तालाब के गेट खोले गए। बारिश की एक तेज झड़ी से कलियासोत और केरवा डैम के गेट भी खुल जाएंगे।

कोलार डैम

इसका वॉटर लेवल 1516.40 फीट है। 1510.85 फीट पानी जमा हो चुका है। इस हिसाब से 5 फीट से ज्यादा पानी की और जरूरत है। कोलार डैम से शहर के 40% इलाके में पानी की सप्लाई होती है।

केरवा डैम

कुल 1673 फीट वाले केरवा डैम में अब तक 1671 फीट पानी आ चुका है। अब यह सिर्फ 2 फीट ही खाली है। इस मानसूनी सीजन में डैम के गेट एक बार भी नहीं खुले हैं। पिछले साल जुलाई में ही सभी गेट खुल गए थे।