आगर-मालवा. भारतीय मजदूर संंघ के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में उज्जैन दुग्ध संघ कर्मचारी साख समिति ने दुग्ध शीत केन्द्र परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष आरएस नायर, उपाध्यक्ष केसी गेहलोत, संचालक अब्दुल हफिज, संचालक श्रीधर कोराने, रविकांत शर्मा, देवनारायण राठौर, बलवंत सिंह यादव, ओपी जैन, बलवंत कोसर, शोकत खांन आदि उपस्थित थे।