
अक्सर देती है ऐसी औरतें धोखा! ये हैं 6 खास लक्षण
भोपाल। बदलती लाइफस्टाइल में जहां पहले यह माना जाता था कि लड़के, लड़कियों से मतलब निकलने के बाद उन्हें धोखा देकर चले जाते है। लेकिन आजकल कई ऐसे केस भी सामने आ रहे हैं। जिनमें लड़की द्वारा लड़कों को अपने जाल में फंसा कर धोखा दिया गया। वहीं दूसरी और पति पत्नी में अक्सर गलतफहमियां होती रहती है। जिसके चलते कई बार पारिवारिक कलह उत्पन्न होता है। आजकल लोग अपनी सुख सुविधाओं को छोड़कर अन्य किसी प्रेमी प्रेमिका के झांसे में आ जाते है। सिर्फ पति ही नहीं कई बार पत्नियां भी अपने पति को धोखा दे रही होती है। जानकारों के अनुसार कुछ ऐसे कारण है जिन्हें देखने के बाद ऐसी औरतों की विश्वसनीयता संदेहास्पद हो जाती है।
पति के आने जाने का वक्त नोटिस करना
अगर आपकी पत्नी बार बार आपसे आपके आॅफिस टाइम या मीटिंग के बारे में पूछती है। बार बार आपके दिनभर के प्रोग्राम के बारे में जानने की कोशिश करती है। जिससे उन्हें अपने नाजायज पार्टनर के साथ मिलने का वक्त तय कर सके। यह धोखा देने वाली पत्नियोें का विशेष लक्ष्ण है।
बदन की खुश्बू
कोई औरत धोखा दे रही है या नहीं इस बात का अंदाजा उसके बदन की खुश्बू से लग सकता है। अगर घर से बाहर जाते वक्त किसी औरत के बदन से कोई और खुश्बू और घर के अंदर आते वक्त कोई और खुश्बू है तो हो सकता है कि वह आपको धोखा दे रही हो। ऐसी औरतें अक्सर घर से बाहर शॉपिंग का बहाना लेकर निकलती है और अपने नाजायज पार्टनर के साथ घूमती है।
हॉट कपड़े
आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है। यह इस बात से भी पता चलता है कि आपकी बीवी आकर्षक दिखने के लिए हॉट कपड़े या गाउन खरीदती है। पर, उसे आपके सामने पहनने से बचती है। तो समझ जाएं उन हॉट कपड़ों का लाभ कोई और उठा रहा है।
हर रोज नए दोस्त
अगर आपकी पत्नी को आप में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह हर कभी नए नए दोस्त बनाती है। तो हो सकता है तो सकताह है कि वह आपको धोखा दे रही है।
पत्नी द्वारा फोन का पार्सवर्ड न बताना
आपकी पत्नी आपको फोन दिखाने में आना कानी करती है। आपकी पत्नी के फोन में अनावश्यक पासवर्ड लगे हुए है, जो वह आपसे शेयर नहीं कर रही है। यह भी धोखा देने वाली पत्नी की निशानी है।
Published on:
02 Jun 2018 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
