7 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ladli Behna Yojana का लाभ नहीं ले सकेंगी ये महिलाएं, जानिए पात्रता की शर्ते

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना का फायदा लाखों महिलाओं को मिल रहा है। वहीं कई महिलाएं ऐसी हैं, जो इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो पहले पढ़ लें ये खबर...

2 min read
Google source verification
ladali behna yojana

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना देश में चल रही सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक है। इसके तहत महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए की राशि सिंगल क्लिक पर डायरेक्ट उनके बैंक खातों में भेज दी जाती है। एमपी सरकार की इस योजना का फायदा लाखों महिलाओं को मिल रहा है। वहीं कई महिलाएं ऐसी हैं, जो लाड़ली बहना योजना का लाभ लेना चाहती हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो पहले पढ़ लें ये खबर…

28 जनवरी 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की थी। पहले महिलाओं के खातें में जहां 1000 रुपए ही दिए जाते थे लेकिन, बाद में इस राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया। patrika.com आपको बता रहा है ladli behna yojana का लाभ लेने के लिए क्या है जरूरी शर्तें और नियम, किन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ…?

इन महिलाओं को नहीं मिलेगा योजना का लाभ

  • मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शर्तों के अनुसार जिन महिलाओं की उम्र 60 वर्ष की आयु से ज्यादा है उन्हें, इस योजना का कोई लाभ नहीं मिलेगा।
  • अविवाहित महिलाएं लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकती है।
  • जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से सालाना इनकम 2.5 लाख से अधिक है, वे भी योजना में आवेदन नहीं कर सकतीं।
  • जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद विधायक हो या फिर किसी सरकारी पद का लाभ ले रहा है, उस परिवार की महिलाएं भी लाड़ली बहना योजना के लिए पात्र नहीं हैं।

इन महिलाओं को ही मिलेगा लाभ

  • मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी
  • विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता
  • 21 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी महिलाएं
  • किसी भी वर्ग की महिलाएं ले सकती हैं लाड़ली बहना योजना का लाभ
  • स्वयं या परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता न हो
  • जिनके परिवार के पास 5 एकड़ से कम भूमि हो, वह भी इस योजना की पात्र हैं

ये भी पढ़ें - MP Kisan App : किसानों के लिए सरकार की फायदेमंद योजना, घर बैठे मिलेंगे कई लाभ

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज