
भोपाल. भोपाल में चोरी का एक नया ट्रेंड सामने आया है यहां शराब के गिलास हाथ में लिए चार युवकों ने पहले तो जाम छलकाए और फिर झूमते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि चोर कोई कीमती सामान चुरा कर नहीं ले जा पाए। लेकिन चोरी की घटनाओं की रोकने के लिए लगाए सीसीटीवी कैमरे जरुरी चुरा ले गए। हालांकि उनकी सारी हरकतें सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गईं। जिनके आधार पर अब पुलिस ने इन शराबी चोरों की तलाश में जुट गई है।
जाम छलकाते आए चोर और चुरा ले गए CCTV
मामला शहर के कोलार इलाके का है जहां चोरी का नया ट्रेंड सामने आया है। 4 युवक पहले शराब के जाम लिए, पैग छलकाते हुए झूमते हुए आते नजर आ रहे हैं। जो सीसीटीवी कैमरे के सामने आकर ही आपस में शराब के जाम टकराकर चीयर्स करते हैं और फिर सीसीटीवी कैमरे चुराकर ले जाते हैं। घटना रात करीब 1 बजे की है और सड़क पर से इक्का दुक्का वाहन ही गुजर रहे थे इस बात का फायदा भी चोरों ने उठाया। चोरी करने वाले चारों चोर नई उम्र के लड़के हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
चोरी रोकने लगवाए थे सीसीटीवी
जिस दुकान से सीसीटीवी चोर चुराकर ले गए हैं उस दुकान संचालक का कहना है कि कॉम्प्लेक्स की एक दुकान में बीते दिनों चोरी हो गई थी और चोरी की वारदातो को रोकने के लिए ही उन्होंने सीसीटीवी कैमरे अपनी शॉप के बाहर लगाए थे लेकिन चोरों ने उन्हें ही निशाना बना डाला। चोरों की हरकतें सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई हैं जो दुकानदार ने पुलिस को सौंप दी हैं। बताया गया है कि चोर दो सीसीटीवी चुरा ले गए हैं।
Published on:
14 Jul 2022 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
