24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथों में शराब के गिलास लेकर झूमते आए चोर और उड़ा ले गए CCTV

चोरी का नया ट्रेंड..शराब के जाम छलकाते हुए आए युवक चुरा ले गए सीसीटीवी...

2 min read
Google source verification
bhopal_chor.jpg

भोपाल. भोपाल में चोरी का एक नया ट्रेंड सामने आया है यहां शराब के गिलास हाथ में लिए चार युवकों ने पहले तो जाम छलकाए और फिर झूमते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि चोर कोई कीमती सामान चुरा कर नहीं ले जा पाए। लेकिन चोरी की घटनाओं की रोकने के लिए लगाए सीसीटीवी कैमरे जरुरी चुरा ले गए। हालांकि उनकी सारी हरकतें सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गईं। जिनके आधार पर अब पुलिस ने इन शराबी चोरों की तलाश में जुट गई है।

जाम छलकाते आए चोर और चुरा ले गए CCTV
मामला शहर के कोलार इलाके का है जहां चोरी का नया ट्रेंड सामने आया है। 4 युवक पहले शराब के जाम लिए, पैग छलकाते हुए झूमते हुए आते नजर आ रहे हैं। जो सीसीटीवी कैमरे के सामने आकर ही आपस में शराब के जाम टकराकर चीयर्स करते हैं और फिर सीसीटीवी कैमरे चुराकर ले जाते हैं। घटना रात करीब 1 बजे की है और सड़क पर से इक्का दुक्का वाहन ही गुजर रहे थे इस बात का फायदा भी चोरों ने उठाया। चोरी करने वाले चारों चोर नई उम्र के लड़के हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें- एक कुंड जहां स्नान करने से पूरी होती है अधूरी प्रेम कहानी

चोरी रोकने लगवाए थे सीसीटीवी
जिस दुकान से सीसीटीवी चोर चुराकर ले गए हैं उस दुकान संचालक का कहना है कि कॉम्प्लेक्स की एक दुकान में बीते दिनों चोरी हो गई थी और चोरी की वारदातो को रोकने के लिए ही उन्होंने सीसीटीवी कैमरे अपनी शॉप के बाहर लगाए थे लेकिन चोरों ने उन्हें ही निशाना बना डाला। चोरों की हरकतें सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई हैं जो दुकानदार ने पुलिस को सौंप दी हैं। बताया गया है कि चोर दो सीसीटीवी चुरा ले गए हैं।

यह भी पढ़ें- 7275 रुपए प्रति क्विंटल की दर से मूंग खरीदेगी सरकार, इस तारीख से शुरु होगा रजिस्ट्रेशन