15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये काला धागा खोलता है किस्मत के रास्ते, जानिए इसे पहनने का तरीका और इसके लाभ

ये काला धागा खोलता है किस्मत के रास्ते, जानिए इसे पहनने का तरीका और इसके लाभ

2 min read
Google source verification
black thread astrology

ये काला धागा खोलता है किस्मत के रास्ते, जानिए इसे पहनने का तरीका और इसके लाभ

भोपालः आज की जनरेशन के लोग अकसर इस बात को रूढ़ीवादी सोच समझते हैं, लेकिन आपको ज्ञात हो कि, बच्चों के गले में ताबीज काले धागे में ही क्यों बांधी जाती है। बच्चे को माताएं काजल लगाकर उसके माथे पर टीका, या चांद क्यों बना देती हैं। पुरुषों के हाथों में बांधा जाने वाला गंडा, या ताबीज का कपड़ा काला क्यों होता है। नए बनने वाले घरों में काले रंग की मटकी क्यों टांगी जाती है। पैर में लड़कियां काला धागा क्यों बांधकर चलती हैं। क्या इन सभी मसलों पर आपने कभी विचार किया है। शायद आपने अब तक इस बात पर विचार नहीं किया होगा, तो चलिए आज हम आपको इस काले धागे के पीछे की सत्यता से अवगत कराते हैं, ताकि इसका उपयोग करके लोगों को लाभ हो सके।

लाभकारी होता है काला रंग

काला रंग हो या काला कपड़ा यह इंसान के लिए काफी लाभकारी होता है। तंत्र विद्या के जानकार इसे खास महत्व देते हैं। तांत्रिक हमेशा ही काले रंग का टीका भी लगाते हैं। धार्मिक तौर पर ऐसा माना जाता है कि, संसार में जितनी भी काली छाया और नकारात्मक ऊर्जा है, उसे काले रंग का कपड़ा या धागा खुद में समाहित कर लेता है। लोगों की नज़र से भी इंसान बच जाता है। क्योंकि, कई बार लोग अपनी चीजों पर ईर्षा वश नजर लगा देते हैं। ऐसे में अगर आप काला धागा बांधेंगे वह आपको नकारात्मक प्रभाव से बचाएगा। तंत्र विध्या के ज्ञानियों की माने तो नकारात्मक चीजों से बचने के लिए शनिवार को धागे का धारण करें। क्योंकि शनिवार शनि भगवान का दिन है, ऐसे में काला धागा अपना पूरा असर दिखाता है। इसके अलावा आप मंगलवार को भी काला धागा का उपयोग कर सकते है। क्योंकि हनुमान जी के इस दिन भी काला धागा पहना जाता है।

शनि के प्रकोप से करता है रक्षा

मंगलवार को दिन पूरा होने के बाद हनुमान मंदिर से सिंदूर लाकर काले धागे पर लगाएं और उसे घर के मुख्य द्वार पर बांध दें। इससे आपको घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं हो सकता, साथ ही उनके घर पर किसी की बुरी नज़र भी नहीं लगेगी। वहीं, शनिवार को अगर आप अपने सीधे हाथ की कलाई पर काला धागा बांधते हैं, तो नकारात्मक ऊर्जा आपके करीब भी नही भटक सकेगी। कई प्रयासों के बाद भी अब तक आपके जो काम नहीं बन सके हैं वह भी बनने लगेंगे। परेशानियां आपसे कोसों दूर पहुंच जाएगी। कुछ ही समय में सफलता आपके कदम चूमने लगेगी। इसके अलावा, यदि किसी बच्चे की सेहत बिगड़ी हुई है, तो उसके हाथ में काला धागा बांधने से उस बच्चे की सेहत में सुधार आएगा। क्योंकि, अक्सर नवजात शिशु से प्रभावित होकर नकारात्मक भर्जा उसे घेर लेती है, ऐसे में इस धागे के प्रभाव से बच्चे पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। काला धागा हमें शनि प्रकोप से बचाता है।