24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

91 दिन में पक जाएगी सोयाबीन की यह वेरायटी, न गंध आएगी न लगेगा रोग, जानिए 6 किस्मों की खासियत

गंध के एंजाइम से मुक्त होगा सोयाबीन  

2 min read
Google source verification
This variety of soybeans will neither smell nor will disease

गंध के एंजाइम से मुक्त होगा सोयाबीन

भोपाल। मध्यप्रदेश देश का प्रमुख सोयाबीन उत्पादक राज्य है पर प्रति एकड़ उत्पादन में बहुत पिछड़ा है। इसके साथ ही सोयाबीन की खेती में आ रहीं अन्य कमियां भी दूर करने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में अखिल भारतीय समन्वित सोयाबीन अनुसंधान परियोजना की वार्षिक बैठक में व्यापक विचार—विमर्श किया गया. इस दो दिवसीय बैठक में जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय से संबद्ध जबलपुर केंद्र, भोपाल, इंदौर सहित देशभर के 33 केंद्रों के 150 विज्ञानियों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया। खास बात यह है कि यहां सोयाबीन की अनेक नई किस्में प्रस्तुत की गई जोकि किसानों के लिए बहुत लाभकारी साबित होंगी।

संस्थान की कार्यवाह निदेशक डा. नीता खांडेकर ने बताया कि 'किस्म पहचान समिति' ने सोयाबीन की 6 किस्मों के उपयोग के लिए अनुशंसा की है। ये किस्में देश के तीन कृषि जलवायु क्षेत्रों में सोयाबीन की खेती के लिए बहुत उपयुक्त होंगी। उत्तरी पहाड़ी क्षेत्र के लिए किस्म वीएलएस 99 , उत्तरी मैदानी क्षेत्र के लिए एनआरसी 149 और मध्य क्षेत्र के लिए 4 अलग—अलग किस्में एनआरसी 150, एनआरसी 152, जेएस 21-72 तथा हिम्सो-1689 की अनुशंसा की गई है। सोयाबीन अनुसंधान संस्थान इस वर्ष सोयाबीन की तीन किस्मों की पहचान करने में सफल रहा।

इन सभी किस्मों की अपनी विशेषताएं हैं. सोयाबीन की एनआरसी 149 किस्म उत्तरी मैदानी क्षेत्र के प्रमुख पीला मोेजेक रोग, राइोक्टोनिया एरियल ब्लाइट के साथ-साथ गर्डल बीटल और पर्णभक्षी कीटों के लिए भी प्रतिरोधी है। किस्म एनआरसी 152 अतिशीघ्र पकने वाली है और खाद्य गुणों के लिए उपयुक्त है. इसके साथ ही अपौष्टिक क्लुनिट् ट्रिप्सिंग इनहिबिटर तथा लाइपोक्सीजेनेस एसिड-2 जैसे अवांछनीय चीजों से पूरी तरह मुक्त है।

जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय से संबद्ध जबलपुर केंद्र में विकसित सोयाबीन की किस्म जेएस 21-72 चारकोल रोट, बैक्टीरियल पस्ट्यूल, पीला मोजेक वायरस और लीफ स्पाट रोग के लिए प्रतिरोधी है. इसके साथ ही यह 98 दिन में पक सकती है।

सोयाबीन अनुसंधान केंद्र इंदौर में विकसित सोयाबीन की किस्म एनआरसी 150 के उपयोग की अनुशंसा भी किस्म पहचान समिति ने की है। इसकी विशेषता यह है कि यह महज 91 दिन में पक जाती है। यह किस्म रोग प्रतिरोधी भी है। सबसे खास बात यह है कि सोया गंध के लिए जिम्मेदार लाइपोक्सीजिनेज-2 एंजाइम से एनआरसी 150 किस्म पूरी तरह मुक्त है।