14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी, साली और साले की गोली मारकर हत्या, मां से मारपीट का मर्डर कर लिया बदला

एमपी के मुरैना में ट्रिपल मर्डर का केस सामने आया। यहां के बागचीनी बस स्टैंड पर एक युवक ने अपनी पत्नी, साली और साले की गोली मारकर हत्या कर दी। उसने अपनी मां से मारपीट का बदला इन तीनों का मर्डर कर लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने मकान में ताला डालकर फरार हो गया।

2 min read
Google source verification
maamorena.png

आरोपी अपने मकान में ताला डालकर फरार

एमपी के मुरैना में ट्रिपल मर्डर का केस सामने आया। यहां के बागचीनी बस स्टैंड पर एक युवक ने अपनी पत्नी, साली और साले की गोली मारकर हत्या कर दी। उसने अपनी मां से मारपीट का बदला इन तीनों का मर्डर कर लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने मकान में ताला डालकर फरार हो गया।

बागचीनी में घरेलू विवाद के चलते मां से मारपीट करने वाली पत्नी, साली और साले की युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी। उसने तीन ताबड़तोड़ गोलियां मारी, जिससे युवक की पत्नी और साले की मौत पर ही मौत हो गई। पत्नी की बड़ी बहन को गंभीर हालत में पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन वहां पहुंचते ही उसने भी दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और हत्या के कारणों का पता लगाया।

पुलिस के अनुसार, बागचीनी निवासी त्रिलोक सिंह परमार का उसकी पत्नी राखी से आए दिन झगड़ा होता रहता था। उसकी पत्नी ने अपने मायके फोन कर दिया। वहां से उसका भाई शिवराज तोमर व बड़ी बहन जूली निवासी सिलावली नगरा समझाने के लिए रविवार सुबह बाचगीनी पहुंचे। वहां राखी की सास से विवाद हो गया और तीनों से उनसे मारपीट कर दी।

इसके बाद राखी अपने भाई शिवराज व बड़ी बहन जूली के साथ अपने मायके जा रही थी। तभी त्रिलोक परमार व एक अन्य साथी के साथ बागचीनी बस स्टैंड पर पहुंचा और कट्टे से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर तीनों को ढेर कर दिया। राखी व युवराज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जूली की सांस चल रही थी, उसको पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची। वहां उसने भी दम तोड़ दिया।

सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक फोर्स के साथ पहुंचे। इधर गांव में सन्नाटा पसरा है। बागचीनी में हत्या के बाद आरोपी पति अपने परिजन सहित फरार हो गया है। मकान पर ताला पड़ा है। त्रिलोक परमार मूलत: सेवर राजस्थान का रहने वाला है, यहां अपने रिश्तेदारों के जमीन पर निवास कर रहा था।