23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BREAKING: भोपाल से लापता सेंट जोन्स स्कूल की तीनों छात्राएं शिर्डी के पास मिलीं

बच्चियों की तलाश में दिनभर भटकते रहे परिजन, सोमवार रात को दर्ज कराई एफआईआर...। मंगलवार सुबह मुंबई के कोपरगांव में मिलने की सूचना...।

2 min read
Google source verification

image

Manish Gite

Sep 15, 2015

girls missing

girls missing

भोपाल। सोमवार को स्कूल से लापता हुई सेंट जॉन्स स्कूल की तीनों छात्राएं मंगलवार सुबह महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के कोपरगांव में मिली हैं। यह तहसील प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शिर्डी से सिर्फ 14 किलोमीटर दूर है। जीआरपी ने उन्हें अपने कब्जे में रख लिया है। पुलिस उनसे मुंबई पहुंचने के कारणों का पता कर रही है। यह भी पूछताछ कर रही है कि क्या उनका अपहरण करके तो कोई नहीं लाया है। सूचना मिलने पर बच्चियों के परिजन मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं।

छात्राओं ने आरपीएफ को बताया कि, 5 लोगों ने कार से उनका अपहरण किया था। बदमाशों ने उन्हें स्प्रे डालकर बेहोश किया था। उसके बाद उन्हें भोपाल से ले जाया गया। बहरहाल, भोपाल पुलिस मुंबई के लिए रवाना हो गई है।

ये है मामला
घर से पढऩे के लिए स्कूल निकली तीन छात्राएं सोमवार को सुबह गायब हो गईं थीं। वैन चालक ने छात्राओं को स्कूल के गेट पर छोड़ा। तीनों छात्राएं स्कूल में दाखिल हुर्इं और फिर गायब हो गईं। छात्राओं के गायब होने की जानकारी तब लगी, जब एक छात्रा के माता-पिता उसे टिफिन देने स्कूल पहुंचे। यहां पता चला कि उसकी दो सहेलियां भी साथ में गायब हैं। लापता छात्राओं में एक पुलिसकर्मी की बेटी है। तीनों छात्राओं के परिजनों ने दिन भर उन्हें खोजा, लेकिन जब वे नहीं मिलीं तो उन्होंने गोविंदपुरा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। उसके बाद मंगलवार सुबह तीनों छात्राओं के मुंबई के कोपरगांव में मिलने की सूचना मिली हैं। पुलिस के मुताबिक बृज भूषण शर्मा (56 वर्ष) डाक घर के पीछे सब्जी मार्केट में रहते हैं। वे रेड-क्रॉस हॉस्पिटल में बाबू हैं। उनकी बेटी राज नंदनी सेंट जॉर्ज स्कूल में 8वीं में पढ़ती है। राज नंदनी सोमवार सुबह 7 बजे बिना टिफिन लिए स्कूल के लिए चली गई। 9 बजे जब बृजभूषण अपनी पत्नी रजनी के साथ उसे टिफिन देने स्कूल पहुंचे, तो पता चला कि राज नंदनी स्कूल नहीं आई है। उसके साथ उसकी दो सहेली आरती पिता छगनलाल और कनिष्का पिता स्व.पूर्ण सिंह राणा भी स्कूल नहीं पहुंचीं। आरती के पिता सिपाही हैं। बृजभूषण ने ही आरती के पिता और कनिष्का के चाचा इंद्र सिंह सूचना दी। तीनों छात्राओं के परिजन उनकी तलाश में दिन भर बड़े तालाब, वन-विहार, मॉल सहित कई जगह भटके, लेकिन वे नहीं मिलीं। थक-हारकर रात 9 बजे तीनों के परिजनों ने उनकी गुमशुदगी गोविंदपुरा थाने में दर्ज कराई।

स्कूल में बदले थे कपड़े
पुलिस का कहना है कि स्कूल के चौकीदार से इस संबंध में पूछताछ की गई। चौकीदार का कहना है कि तीनों ने स्कूल में कपड़े बदले थे। चौकीदार ने देखा था कि छात्राओं ने यूनिफॉर्म को बैग में रखकर और सादा कपड़े पहन लिए थे। वे कहीं बर्थ-डे के बारे में चर्चा कर रही थीं। पुलिस का कहना है कि बाद में तीनों को चौकीदार ने ही मार्केट में घूमते देखा था।

ये भी पढ़ें

image