घर से पढऩे के लिए स्कूल निकली तीन छात्राएं सोमवार को सुबह गायब हो गईं थीं। वैन चालक ने छात्राओं को स्कूल के गेट पर छोड़ा। तीनों छात्राएं स्कूल में दाखिल हुर्इं और फिर गायब हो गईं। छात्राओं के गायब होने की जानकारी तब लगी, जब एक छात्रा के माता-पिता उसे टिफिन देने स्कूल पहुंचे। यहां पता चला कि उसकी दो सहेलियां भी साथ में गायब हैं। लापता छात्राओं में एक पुलिसकर्मी की बेटी है। तीनों छात्राओं के परिजनों ने दिन भर उन्हें खोजा, लेकिन जब वे नहीं मिलीं तो उन्होंने गोविंदपुरा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। उसके बाद मंगलवार सुबह तीनों छात्राओं के मुंबई के कोपरगांव में मिलने की सूचना मिली हैं। पुलिस के मुताबिक बृज भूषण शर्मा (56 वर्ष) डाक घर के पीछे सब्जी मार्केट में रहते हैं। वे रेड-क्रॉस हॉस्पिटल में बाबू हैं। उनकी बेटी राज नंदनी सेंट जॉर्ज स्कूल में 8वीं में पढ़ती है। राज नंदनी सोमवार सुबह 7 बजे बिना टिफिन लिए स्कूल के लिए चली गई। 9 बजे जब बृजभूषण अपनी पत्नी रजनी के साथ उसे टिफिन देने स्कूल पहुंचे, तो पता चला कि राज नंदनी स्कूल नहीं आई है। उसके साथ उसकी दो सहेली आरती पिता छगनलाल और कनिष्का पिता स्व.पूर्ण सिंह राणा भी स्कूल नहीं पहुंचीं। आरती के पिता सिपाही हैं। बृजभूषण ने ही आरती के पिता और कनिष्का के चाचा इंद्र सिंह सूचना दी। तीनों छात्राओं के परिजन उनकी तलाश में दिन भर बड़े तालाब, वन-विहार, मॉल सहित कई जगह भटके, लेकिन वे नहीं मिलीं। थक-हारकर रात 9 बजे तीनों के परिजनों ने उनकी गुमशुदगी गोविंदपुरा थाने में दर्ज कराई।