
Three viruses attack children in MP
MP News: मौसम(MP Weather) में उतार-चढ़ाव के कारण बच्चों में तेजी से वायरस संक्रमण(Virus Attack) फैल रहा है। इसकी वजह से बच्चों में तेज बुखार, उल्टी-दस्त और बदन में दर्द के मामले बढ़े हैं। चिकित्सकों के अनुसार कॉक्ससैकी वायरस, रेस्पिरेट्री वायरस और हेपेटाइटिस ए व ई वायरस के संक्रमण से बच्चे बीमार हो रहे हैं। संक्रमित बच्चों से भोपाल के जेपी और हमीदिया अस्पताल के बच्चा वार्ड फुल हैं। एस समेत अन्य सरकारी अस्पतालों का भी कमोबेश यही हाल है।
वायरस का संक्रमण(Virus Attack) की वजह से पिछले एक हफ्ते में 15 साल से कम उम्र के साढ़े छह हजार से अधिक बच्चे इलाज के लिए एस, हमीदिया और जेपी जिला अस्पताल पहुंचे। शशु रोग विभाग की इमरजेंसी में 119 बच्चों को भर्ती करना पड़ा। हमीदिया में ढाई हजार बच्चों का इलाज किया गया। इनमें से 217 बच्चों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चों को पूरी तरह से स्वस्थ होने में सात से 10 दिन का समय लग रहा है।
सोमवार को हमीदिया अस्पताल के शिशु रोग विभाग की ओपीडी में बच्चों को दिखाने के लिए माता-पिता की लंबी कतारें लगी रहीं। बुखार से तपते बच्चे को गोद में लिए लोग परेशान दिखे। ऑक्सीजन मॉस्क लगाए बच्चे और परिजन इधर से उधर आते-जाते रहे।
गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के बाल एवं शिशु रोग विभाग प्रोफेसर डॉ. राजेश टिक्कस ने बताया कि यह संक्रमण एक माह पहले शुरू हुआ था, लेकिन बीते एक सप्ताह में यह काफी बढ़ गया है। सबसे ज्यादा बच्चे आरएसवी से संक्रमित हो रहे हैं। इसके बाद हैंड-फुट-माउथ डिजीज और हेपेटाइटिस से पीड़ित बच्चे अस्पताल पहुंच रहे हैं। कुछ बच्चों में डेंगू के लक्षण भी देखे गए हैं।
Published on:
02 Sept 2025 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
