ऑटो चालक हुए सतर्क तो बदल दी जगह
ऑटो चालकों के खिलाफ नापतौल विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई पहले हबीबगंज नाके के पास चल रही थी, लेकिन कई ऑटो चालकों इसकी जानकारी अपने परिचित ऑटो चालकों को देते रहे, वहीं कार्रवाई होते देख कई चालक बीच से ही वापस ऑटो घुमाकर चल दिए। यह माजरा देख विभाग के निरीक्षकों ने कुछ देर कार्रवाई रोक दी, इसके बाद यहां कार्रवाई करने वाले निरीक्षकों ने कुछ देर बाद हबीबगंज स्टेशन के गेट के सामने ही कार्रवाई शुरू कर दी। यह देख कई ऑटो चालक स्टेशन के अंदर से बाहर ही नहीं निकले।