. शहरी इलाके में बाघ की आमद को रोकने के लिए वन विभाग अब इसके एंट्री प्वाइंट पर पहरेदारी करेगा। बाघ जंगल में अपनी हद में रहे और लोग भी इसकी सीमा में न जा पाएं, इसके लिए विभाग ने टीमें गठित करनी शुरू कर दी है। ये टीमें शहर से लगे जंगलों के उन प्वॉइंटस पर निगरानी करने के लिए लगाई जाएंगी, जहां से बाघ शहर में प्रवेश करता है। इसके लिए वन विभाग ने एेसी जगहों को भी चिह्नित करना शुरू कर दिया है।