
भोज विश्वविद्यालय में फिर दिखा बाघ, वन विभाग ने शुरू की बड़ी सर्चिंग
भोपाल. तीन दिनों की शांति के बाद भोज मुक्त विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार रात एक बार फिर बाघ दिखाई दिया है। कुलपति निवास के पास इलेक्ट्रानिक मीडिया प्लानिंग एंड रिसर्च सेंटर के नजदीक चौकीदारों ने बाघ देखा। इसके बाद वन विभाग को सूचन दी गई। फिर बाघ दिखने की सूचना मिलते ही वन विभाग की अलग-अलग टीमें और अधिकारी मौके पर पहुंचे और सर्चिंग शुरू कर दी। देर रात तक बड़े पैमाने पर सर्चिंग जारी थी।
विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति बंगले के नजदीक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्लानिंग एंड रिसर्च सेंटर है। रोजाना की तरह चौकीदार यहां गश्त कर रहे थे। रात 10 बजे एक चौकीदार ने बाघ देखा उसने शोर मचाया इस बीच बाघ झाडिय़ोंमें ओझल हो गया। इसकी सूचना चौकीदारों ने विवि के अधिकारियों सहित कुलपति जयंत सोनवलकर को दी गई, जिन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को बताया गया। वन विभाग की समरधा रेंज की टीम, रेंज के अधिकारी एवं क्रेक टीम सहित गश्त में लगा अमला विवि पहुंच गया और तलाश शुरू कर दी।
विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार रात एक बार फिर बाघ को देखा गया है, उस सेंटर के पास सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, लेकिन गार्ड ने साफ तौर बाघ देखा है जिन पर हमें भरोसा है। परिसर में एक बार बाघ आने की पुष्टि हो चुकी है, ऐसे में वन विभाग को खंडन के बजाए सघन तलाशी कर इसका पता लगाना चाहिए, जिससे बाघ-मानव टकराव जैसी स्थिति न बने।
जयंत सोनवलकर, कुलपति, भोज मुक्त परिसर
भोज विश्वविद्यालय के पास बाघ दिखने की सूचन मिलते ही टीमें रवाना की गई हैं, पूरे परिसर और आसपास से लेकर कलियासोत से यहां तक आने के संभावित रास्तों पर सर्च लाइट्स से तलाशी की जा रही है। रात 12 बजे तक बाघ के पगमार्ग या अन्य तरीके से उपस्थिति नहीं दिख सकी है। अभियान जारी रहेगा।
आलोक पाठक, डीएफओ, भोपाल
Published on:
10 Feb 2022 12:16 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
