
Tiger Reserve in MP: सीएम डॉ. मोहन यादव प्रदेश के 8वें टाइगर रिजर्व रातापानी का शुक्रवार को लोकार्पण करेंगे। आयोजन सुबह 10.30 बजे गोल जोड़ पर झिरी गांव में होगा। यह रिजर्व के कोर क्षेत्र में है। सीएम 'एक विरासत से विकास की अनूठी दौड़' बाइक जागरूकता रैली को झंडी दिखाएंगे।
रैली भोपाल के एकांत पार्क तक आएगी। इसमें वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार और अभिनेता रणदीप हुड्डा भी रहेंगे। सीएम ने कहा, माधव टाइगर रिजर्व के रूप में नौवां टाइगर रिजर्व भी इसी साल मिलेगा। अफसरों को बाहर भेजकर हाथी प्रबंधन सिखा रहे हैं। सीएम बोले- मैं भी सीखने जनवरी में असम काजीरंगा जाऊंगा।
Published on:
13 Dec 2024 08:21 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
