
सस्ते पेट्रोल-डीजल के लिए अपनाएं! ये 5 उपाय...
भोपाल। पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर अचानक वृद्धि हुई है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। हर रोज हो रहे पेट्रोल व डीजल के दामों में हो रही वृद्धि के चलते कई लोगों का घर का बजट गड़बड़ाने के कगार पर आ गया है।
लगातार बढ़ रहे दामों के बाद सोमवार को राजधानी भोपाल में पेट्रोल 82.17 और डीजल 71.38 रुपए प्रति लीटर के साथ अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। पेट्रोल व डीजल के दामों में हो रही वृद्धि से यदि आप भी तंग आ गए हैं और इसे कुछ सस्ती दरों पर चाहते हैं। तो हम आज आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिन की मदद से आप कुछ हद तक राहत पा सकते हैं।
इस संबंध में जानकारों का कहना है कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से अगर राहत पाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको कैश में भुगतान करने की आदत छोड़नी होगी। फाइनेंस के जानकार मनोज गोयल के अनुसार ऐसे 5 तरीके हैं, जिनके जरिये आप दूसरों के मुकाबले पेट्रोल और डीजल को काफी सस्ते में हासिल कर सकते हैं।
ये हैं उपाय या तरीके...
1. कैशलेस भुगतान: अगर आप पेट्रोल और डीजल खरीदने के लिए कैशलेस माध्यम अपनाते हैं, तो आपको 0.75 फीसदी की छूट मिलेगी! लेकिन इसके लिए आपको सिर्फ कैशलेस भुगतान ही करना होगा।
2. भीम एप: मनोज के मुताबिक भीम एप हर महीने 750 रुपये तक कैशबैक देती है। यह एप आपको ज्यादा से ज्यादा लेन-देन करने के लिए भी प्रोत्साहित करती है। फिर चाहे आप पेट्रोल-डीजल खरीदें या फिर कुछ और, यहां आपको हर लेन-देन पर कैशबैक मिलेगा। हर महीने आप इसके जरिये 750 रुपये तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं।
वहीं यदि आप इस ऐप को पहली बार डाउनलोड कर रहे हैं और आप इससे पहला भुगतान पेट्रोल व डीजल खरीदने के लिए करते हैं, तो आप सीधे 51 रुपये का फायदा उठा सकते हैं। फिर चाहे तो आपने पेट्रोल 20 रुपये का ही क्यों न खरीदा हो। इस ऐप से पहले भुगतान पर आपको 51 रुपये का कैशबैक मिलता है।
3. तेल कंपनियों के ऑफर: अगर आपको रोजाना पेट्रोल और डीजल भरने की जरूरत पड़ती है या फिर आप कोई कारोबारी हैं। जिनके यहां ईंधन की खपत काफी ज्यादा होती है, तो ऐसे में आप तेल कंपनियों की तरफ से जारी किए जाने वाले विशेष ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं।
इसके तहत इंडियन ऑयल कंपनी जहां एक्स्ट्रारिवॉर्ड्स नाम से अपना लॉयल्टी प्रोग्राम चलाती है। वहीं, भारत पेट्रोलियम ने भी फ्लीट ऑनर्स के लिए रिवॉर्ड प्रोग्राम शुरू किए हैं। आप इन प्रोग्राम का हिस्सा बनकर पेट्रोल और डीजल पर होने वाले खर्च को काफी हद तक कम कर सकते हैं।
4. क्रेडिट कार्ड-डेबिट कार्ड: ये तो आप जानते ही होंगे कि तकरीबन हर बैंक अपने डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड फ्यूल सरचार्ज के तौर पर छूट देते हैं। इसके अलावा कई बैंक ईंधन खरीदने के लिए विशेष कार्ड भी जारी करते हैं। इन कार्ड्स के जरिए जब भी आप भुगतान करते हैं, तो आपको पेट्रोल-डीजल की कीमतों में छूट के तौर पर फायदा मिलता है।
वहीं आपके बैंक की तरफ से आपको जारी डेबिट व क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल व डीजल खरीदने पर आपको छूट मिल रही है कि नहीं, इसका पता आप अपने बैंक को पूछ कर लगा सकते हैं।
5. इधर, मिलेगी 10% की छूट: इसके अलावा अगर आप मोबिक्विक मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको पेट्रोल-डीजल लेने पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी। यह छूट आपको 10 फीसदी सुपरकैश के तौर पर मिलेगी।
लेकिन इसके लिए आपको न्यूनतम 50 रुपये का पेट्रोल लेना होगा। इसके बाद इस सुपरकैश में से 5 फीसदी का इस्तेमाल आप फ्यूल लेने के लिए कर सकते हैं। मोबिक्विक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह ऑफर 1 जून 2018 तक वैध है।
जानकारों के अनुसार इस तरह के उपाय हमें सस्ता पेट्रोल व डीजल मुहैया कराने में काफी मदद तो करते ही हैं। वहीं हम और लोगों की अपेक्षा पेट्रोल डीजल आदि में ज्यादा बचत भी कर सकते हैं।
Published on:
21 May 2018 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
