
mobile phone data
भोपाल। इस समय पूरी दुनिया में कोरोना ने हाहाकार मचा के रखा हुआ है। पूरे देश में इस समय 3 मई तक के लिए लॉकडाउन जारी है। जिसके चलते लोग घरों में बैठे हैं और मोबाइल फोन के माध्यम से उनका समय कट रहा है। इस दौरान लोगों की सबसे बड़ी समस्या ये है कि इनका डेटा पैक बहुत जल्दी खत्म हो जा रहा है। साथ ही बैटरी भी जल्दी खत्म हो रही है। ऐसे यूजर्स को कुछ आसान टिप्स बता रहे है, जिनके इस्तेमाल से डाटा पैक जल्दी खत्म नहीं होगा। जानिए क्या है वे टिप्स......
Tips-1
सभी के स्मार्टफोन में कई ऐप्स अपडेट होते रहते हैं। दरअसल जब किसी ऐप का अपडेट वर्जन आता है तो वह ऑटो अपडेट हो जाता है। ऑटो अपडेट से बहुत जल्दी डेटा खत्म हो जाता है। इसलिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर सेटिंग से ऑटो अपडेट को बंद कर दें। इसके बाद कोई भी ऐप ऑटो अपडेट नहीं होंगे। सिर्फ उन्हीं को अपडेट करें, जिनकी जरूरत है। हो सके तो ऐप को अपडेट करने के लिए वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करें। इससे आपका डेटा पैक जल्दी खत्म नहीं होगा।
Tips-2
आपका स्मार्टफोन 3G और 4G को सपोर्ट करता है, तो सबसे पहले यह तय कर लें कि ऐसे कितने ऐप हैं जो दो 3G नेटवर्क पर काम करेंगे। दरअसल 3G नेटवर्क पर डाटा तेजी से खर्च होता है, साथ ही बैटरी भी जल्दी डिस्चार्ज होती है। बता दें कि ज्यादातर ऐप्स 2G नेटवर्क पर बेहरत रिस्पॉन्स करते हैं। सिर्फ वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स में ही 3G नेटवर्क की जरूरत होती है। ऐसे में 2G नेटवर्क का इस्तेमाल ज्यादा करें। जरूरत के वक्त ही 3G नेटवर्क का इस्तेमाल करें।
Tips-3
कई यूजर्स को ऑनलाइन गेम्स खेलना पसंद होता है। इसके लिए वो कई ऐप्स का भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इन गेम्स को खेलने के दौरान बहुत से ऐड नीचे आते रहते हैं। यह ऐड आपके डाटा की खपत करते हैं। इसलिए जब भी आप स्मार्टफोन पर गेम्स खेल रहे हैं तो सबसे पहले मोबाइल का डाटा बंद कर दें। ऐसे में इन गेम्स के दौरान किसी तरह के ऐड नहीं आएंगे और डाटा सेव होगा।
Tips-4
जब कोई यूजर अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप को इन्स्टॉल करता है, तो उसमें इमेज ऑटो-डाउनलोड का ऑप्शन ऑन होता है। ऐसे में वॉट्सऐप पर जो भी इमेज शेयर होती है वह अपने आप मोबाइल में ऑटो-डाउनलोड हो जाती है। हालांकि ऑडियो, वीडियो का ऑटो-डाउनलोड ऑप्शन बंद होता है। मोबाइल डाटा इसमें सबसे ज्यादा खत्म होता है। आप वॉट्सऐप के सेटिंग में जाकर इमेज ऑटो-डाउनलोड को ऑफ कर दें। बाद में जो काम की इमेज है, उसे क्लिक करें डाउनलोड करें।
Updated on:
25 Apr 2020 12:43 pm
Published on:
25 Apr 2020 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
