
राजगढ़। नगर के खरला
आश्रम स्थित वाटर पंप से भरकर भंवर कॉलोनी की ओर जा रहा पानी से भरा टेंकर बाइपास
रोड़ स्थित पुलिया के करीब शनिवार सुबह पलट गया। नगर में वाटर स्पलाई के लिए लगे इस
निजी टैंकर के हब या चेक नट में कुछ खराबी आ गई थी। इसके कारण वाटर सप्लाई के दौरान
सुबह करीब साढ़े दस बजे खरला नाले की पहली पुलिया के करीब टैंकर का एक टायर निकल कर
दूर छिटक गया, इससे अनियंत्रित होकर टैंकर पलट गया।
घटना के समय हाईवे से कई
वाहन गुजर रहे थे। जिसके कारण बढ़ी दुर्घटना की संभावना बनी हुई थी। हालांकि टेंकर
के सड़क के किनारे पर पलटने के कारण किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हुई लेकिन कुछ
देर के लिए हाईवे पर हल्का जाम लग गया। घटना के कुछ देर बाद पुलिस कर्मियों ने मौके
पर पहुंच जेसीबी की सहायता से टैंकर को सड़क से अलग करवाया और ट्रैक्टर को अपने साथ
लेकर चले गए।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
