वहीं, दसवीं तिथि बुधवार को है। इस दिन पुष्य नक्षत्र का योग बनने से उत्तम फल प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। दो दिन सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग बन रहे हैं। शास्त्री के अनुसार इन दो दिनों में खरीदारी करना बहुत शुभ है। ज्वेलरी, वाहन, जमीन, मकान खरीदना शुभ रहेगा। लोग नए व्यापार और दुकान भी शुरू कर सकते हैं। शुभ काम के लिए ये दो दिन अति महत्वपूर्ण हैं।