31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज और कल में कर लो खरीदारी, शुभ है मुहूर्त

मुहूर्तः दो दिन बन रहे सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manish Gite

Oct 06, 2015

muhurt

muhurt

(फोटोः मंगलवार और बुधवार को कोई नया काम किया जा सकता है, पुष्य नक्षत्र शुरू हो गया है जो बुधवार सुबह 11 बजे तक रहेगा।)

भोपाल। यदि आप कोई नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या फिर नई दुकान खोलने की इच्छा है। खुद के लिए चार पाहिया, दोपहिया वाहन खरीदना है या फिर घर-परिवार की महिलाओं के लिए जेवर, तो मंगलवार और बुधवार का दिन इन सब कामों के लिए उत्तम है।


ज्योतिष आचार्य पंडित धर्मेंद्र शास्त्री ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब नौ बजे पुष्य नक्षत्र का योग बनना शुरू होगा, जो मंगलवार को पूरे दिन रहेगा। यह योग बुधवार को सुबह 11 बजे तक रहेगा। मंगलवार को पुष्य नक्षत्र का योग बन रहा है, तो इसे ओम योग भी कहा जाता है।


वहीं, दसवीं तिथि बुधवार को है। इस दिन पुष्य नक्षत्र का योग बनने से उत्तम फल प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। दो दिन सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग बन रहे हैं। शास्त्री के अनुसार इन दो दिनों में खरीदारी करना बहुत शुभ है। ज्वेलरी, वाहन, जमीन, मकान खरीदना शुभ रहेगा। लोग नए व्यापार और दुकान भी शुरू कर सकते हैं। शुभ काम के लिए ये दो दिन अति महत्वपूर्ण हैं।


निश्चित रूप से ग्राहकों को ऐसे अच्छे दिनों में सोना-चांदी की खरीदी करनी चाहिए। बाजारों में भी काफी तैयारी है। पुष्य नक्षत्र का लाभ ग्राहकों को लेना चाहिए। आने वाले समय में तेजी का माहौल होगा।
मुकेश गोयल, पूर्व अध्यक्ष, न्यू मार्केट सराफा एसोसिएशन, भोपाल

मुहूर्त अच्छा है। दो पहिया से लेकर चार पहिया तक के शोरूमों में त्योहारी स्टॉक बना हुआ है। पुष्य नक्षत्र में ही वाहन खरीदने से आने वाले त्योहारी समय के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हमारी कंपनी मारुति सुजुकी ने भी इसके लिए काफी तैयारी कर रखी है।
नवशील त्रिवेदी, जीएम, जीवन मोटर्स

ये भी पढ़ें

image