21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने-चांदी के रेट में आई भारी गिरावट, एडवांस बुकिंग करने के लिए लगी भीड़, जानिए अपने शहर का रेट

भोपाल। पितृ पक्ष में ज्वैलरी या सोना-चांदी में निवेश करने वालों के लिए खुशखबर है। फेस्टिव सीजन में भीड़भाड़ से बचने के लिए सराफा कारोबारियों ने जहां एडवांस बुकिंग की सुविधा दी है वहीं निवेशक गिरे भाव में कीमती धातुओं में खूब पैसा लगा रहे हैं। कारोबारियों के अनुसार दिवाली तक सोना-चांदी के भाव में करेक्शन आ सकता है। इसलिए राजधानी में ही पितृ पक्ष के दौरान 15 से 20 करोड़ रुपए का ज्वैलरी का कारोबार होने की उम्मीद है।

2 min read
Google source verification
capture_1.png

today gold and silver rate

शशि भूषण जौहरी, अध्यक्ष श्री सराफा एसोसिएशन, भोपाल का कहना है कि पितृ पक्ष में लोग चल-अचल संपत्ति की खरीदी करते हैं। इसी भाव के साथ ज्वैलरी भी खरीदी जाती है। गणेशोत्सव के बाद अब पितृ पक्ष में कस्टमर सराफा बाजार में पहुंचकर अपनी मनपसंद ज्वैलरी खरीद रहे हैं।

ब्रांडेड की मांग

सोना-चांदी के आभूषणों की त्योहारी समय में मांग 30 से 40 फीसदी तक बढ़ जाती है। लेकिन पितृ पक्ष में इटेलियन ज्वैलरी, कलर्ड ज्वैलरी (रोज गोल्ड ज्वैलरी), स्टोन ज्वैलरी की नई-नई वैरायटी, कुंदन, पोलकी, के साथ टैम्पल ज्वैलरी, सीजेड और ब्रांडेड ज्वैलरी की बुकिंग बढ़ गयी है।

मिल रहे हैं डिस्काउंट

बड़े ज्वैलरी ब्रांड्स डिस्काउंट दे रहे हैं। ज्वैलरी बनवाई पर लगने वाला लेवर डिस्काउंट, गिफ्ट वाउचर और अन्य लुभावने ऑफर इन दिनों चल रहे हैं। भोपाल सराफा महासंघ के प्रवक्ता नवनीत अग्रवाल के अनुसार पितृ पक्ष में भी इस बार सराफा बाजार में रौनक है।

ऐसे बढ़ा सोना (रु./ 10 ग्राम) का भाव

1 जनवरी- 55,200
1 फरवरी- 57,600
1 मार्च- 56,700
1 अप्रेल- 59,950
1 मई- 60,600
1 जून -62,000
1 जुलाई -60,800
1 अगस्त -61,400
1 सितंबर- 61,600
1 अक्टूबर- 60,000

मंथली पेमेंट स्कीम का उठाएं लाभ

कीमती ज्वैलरी की खरीदी के लिए कई स्कीम मार्केट में हैं। मंथली पेमेंट स्कीम के माध्यम से ज्वैलरी खरीदने की सुविधा कई सराफा व्यवसायी दे रहे हैं। दाम के उतार चढ़ाव के मद्देनजर मंथली स्कीम के माध्यम से ज्वैलरी खरीदारी में 30% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।

सोना- चांदी ने दिया ज्यादा रिटर्न

सोने से ज्यादा चांदी ने ग्राहकों को रिटर्न दिया है। इस साल 1 जनवरी को सोने के भाव 55,200 रुपए प्रति 10 ग्राम थे। वर्तमान में यह लगभग 60,000 रुपए पर है। जबकि, चांदी 1 जनवरी को 68,400 रुपए प्रति किलो थी। वर्तमान में 72,800 रुपए पर पहुंच गई।

आज क्या है (रु./ 10 ग्राम) का भाव (22 karat/carat)

इंदौर- Rs.57,650

भोपाल- Rs.57,070

जबलपुर- Rs.56,470

ग्वालियर- Rs.56,070

उज्जैन- Rs.56,070