script

सोना और चांदी के भाव में आई बड़ी उछाल, जानिए क्या है आज का भाव

locationभोपालPublished: Oct 03, 2019 07:54:43 am

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

today gold silver rate : आज चांदी के भाव में उछाल आई है। जानिए क्या है आज सोना और चांदी के भाव

gold_and_silver_price_today.jpg
भोपाल. वैश्विक बाजार में सोना-चांदी के भाव में आज उछाल आई है। इसका प्रभाव स्थानीय सराफा बाजार में भी देखने को मिला। आज 22 कैरेट सोने की कीमत 36 हजार 250 रुपए प्रति दस ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 38 हजार 60 रुपए पर स्थिर बना है, जबकि चांदी की कीमतों में 500 रुपए की उछाल दिखा।
भोपाल में चांदी का भाव 48 हजार 200 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। सराफा व्यापारी नवनीत अग्रवाल का कहना है कि सोना-चांदी में अधिक से अधिक निवेश करने के लिये लगातार गिरावट चल रही। जिसके बावजूद स्थानीय सराफा बजार में सोना-चांदी धातु के ज्वेलरी की मांग नहीं बढ़ी। अनुमान है कि दीपावली से पहले सोना में तेजी आये।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों पर निर्भर सोना-चांदी के भाव

सराफा कारोबारियों का कहना है कि त्योहार और शादी विवाह की ग्राहकी नहीं होने तथा बरसात के कारण मांग में कमी होने से कीमती धातुओं के बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि सोना-चांदी के भाव अंतरराष्ट्रीय बाजारों पर निर्भर रहते हैं।

फायदे का सौदा नहीं सोना

सोने में निवेश अब एक फायदे का सौदा नहीं है। हालांकि कुछ कारोबारियों को अब भी लग रहा है कि सोने के दाम आगे चढ़ सकते हैं। बाजार की नजर अमरीका में जारी होने वाले नॉन फार्म पेरोल के आंकड़ों पर टिकी हुई हैं। इधर, ड्यूटी घटने के आसार घटते निर्यात व बढ़ती बेरोजगारी को थामने के लिए अब एक्सपोर्ट सेक्टर पर सरकार का फोकस है।

शेयर बाजारों में गिरावट के बावजूद निवेशकों के सोने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाने की उम्मीद नहीं है। विश्लेषकों का कहना है कि सोने में आगे गिरावट आ सकती है। दरअसल, अमरीका और चीन के बीच ट्रेड वॉर के समाधान के साथ ही गोल्ड की कीमतों में तेजी गिरावट दिखेगी।


भोपाल में सोने की दर

वजन_______22 कैरेट सोना________24 कैरेट सोना

1 ग्राम_______3,625.00 रुपए_______3,806.00 रुपए
2 ग्राम_______7,250.00 रुपए_______7,612.00 रुपए
4 ग्राम_______14,500.00 रुपए_______15,224.00 रुपए
8 ग्राम_______29,000.00 रुपए_______30,448.00 रुपए
10 ग्राम_______36,250.00 रुपए_______38,060.00 रुपए

 

भोपाल में चांदी का भाव

Weight____Silver
1 Gram____INR 48.20
5 Grams____INR 241.00
25 Grams____INR 1,205.00
50 Grams____INR 2,410.00
1 Kilogram____INR 48,200.00

सरकारी स्किम से सोना होगा सस्ता

अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने के बढ़ते जबर्दस्त दामों की वजह से सरकार ने एक बार फिर से लोगों को सस्ता सोना खरीदने का ऑफर दिया है। इसका असर अब स्थानीय सराफा बाजारों में भी देखने को मिलेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो