18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

@ADMISSIONS: आवेदन करने का आज है आखिरी दिन, जल्दी करें APPLY

विभिन्न कोर्सेस में अप्लाई करने का आज अंतिम दिन है, कहां कहां पर कर सकते हैं APPLY, जानने के लिए पढ़िये ये खबर...

2 min read
Google source verification

image

Nitesh Tiwari

Jun 13, 2016

admission

admission

भोपाल। प्रदेश भर के विश्वविद्यालयों और उनसे संबद्ध कॉलेजों में विभिन्न कोर्सेस के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं। राजधानी समेत अन्य शहरों में भी आवेदन की तारीखें निकलती जा रही हैं। अगर आपने अभी तक अपने फॉर्म्स जमा नहीं किये हैं तो जांच लें कि आखिरी तारीख तो नहीं निकल गई। आज जिन जगहों पर आवेदन की अंतिम तारीख है उनके बारे में भी जान लीजिए। अगर आप भी यहां आवेदन करना चाहते हैं तो फिर देर मत कीजिए।

भोपाल का बरकतउल्ला विश्वविद्यालय

राजधानी भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में फार्मेसी डिपार्टमेंट में संचालित एमफार्मा तीसरे सेमेस्टर और बीफार्मा दूसरे सेमेस्टर के परीक्षा आवेदन भरने के लिए आज आखिरी तारीख है। आवेदन करने के लिए सामान्य शुल्क के साथ आज शाम तक फॉर्म भरे जाएंगे।
b u bhopal

सोमवार के बाद आवेदन करने पर विलंब शुल्क के साथ 16 जून तक आवेदन किए जा सकेंगे। 14 से 16 जून तक 300 रूपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरे जा सकते हैँ।

इसके अलावा बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू ) ने अपने से संबद्ध कॉलेजों में संचालित बीएचएमएस पहले और दूसरे सेमेस्टर के परीक्षार्थियों के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सामान्य शुल्क के साथ आवेदन 20 जून तक भरे जाएंगे। इसके बाद विलंब शुल्क ५०० रुपए के साथ आवेदन 21 से 23 जून तक भरे जाएंगे।

आपको ये भी बता दें कि विशेष विलंब शुल्क के साथ 24 से 30 जून तक भी आवेदन किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए आपको 1500 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।


सांची विश्वविद्यालय में आवेदन की आखिरी तारीख आज
सांची बौद्घ भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए आज आवेदन की आखिरी तारीख है। विवि में एमए, एमफिल, पीएचडी सहित अन्य पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आवेदन भरे जा रहे हैं।


sanchi university

आवेदन करने वाले छात्रों की प्रवेश परीक्षा 18 जून को होगी। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही छात्रों को इन कोर्सेस में दाखिला दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें

image