19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

gold rate today : आज ये है सोने का भाव, इतने का आया अंतर…

सोने ( gold rate in Bhopal ) में निवेशकों का रुझान...

2 min read
Google source verification
gold and silver

भोपाल। घरेलू अर्थव्यवस्था में आई सुस्ती और चीन-अमरीका ट्रेड वॉर की वजह से सोने ( gold rate in Bhopal ) भी प्रभावित हो रहा है। इस वजह से शनिवार यानि 10 अगस्त 2019 को भोपाल में प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोना का दाम 37,920 रुपए, जबकि 22 कैरेट सोने का दाम ₹36,170 है।


वहीं इससे एक दिन पहले यानि 9 अगस्त 2019 को 24 कैरेट सोने का दाम ₹37,936 व 22 कैरेट सोने का दाम 36,156 रुपए था। वहीं अगस्त में सोने के सबसे कम दाम 2 अगस्त को ₹35,502 प्रति 10 ग्राम था।

वहीं इससे पहले औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं द्वारा खरीदारी बढ़ाने के कारण चांदी का भाव शुक्रवार को ( silver rate ) 630 रुपये उछलकर प्रति किलोग्राम 44,300 रुपए रहा।

भोपाल सर्राफा बाजार के अनुसार वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख के बीच स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की ( शेयरों की बड़ी संख्या में खरीददारी ) लिवाली बढ़ने से भोपाल सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में बदलाव ( silver rates jumps ) देख गया।

भोपाल सर्राफा बाजार के अनुसार 9 अगस्त को सोना ( gold rate ) 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 37,936 रुपये और 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 36,156 रुपये था।


एक्सपर्ट की सलाह
अधिकांश जानकारों के मुताबिक अगले हफ्ते सोने, चांदी के भाव (Silver Price) में कमी की संभावना है। हालांकि आज 10 अगस्त को तेजी रहेगी या मंदी इस पर एक्सपर्ट की राय अलग-अलग है। एक्सपर्ट की माने तो अभी सोना-चांदी के भाव में ज्यादा अंतर नहीं आने वाला। हालांकि त्योहार के समय सोने का भाव बढ़ने की उम्मीद है।

बदलाव देख गया...
वहीं 8 अगस्त को सोना 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम में करीब 200 रुपये की बढ़त दर्ज हुई थी। जबकि चांदी की कीमत में 1,000 रुपये प्रति किलो. की बढ़ोत्तरी हुई थी। भोपाल सर्राफा बाजार के अनुसार वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख के बीच स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की (शेयरों की बड़ी संख्या में खरीददारी ) लिवाली बढ़ने से भोपाल सर्राफा बाजार में सोने की बढ़त में बदलाव देख गया।