मुझे राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने का अधिकार नहीं मिला है, लेकिन चुनाव आयोग द्वारा तीन साल के लिए अयोग्य किए जाने के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में अभी सुनवाई होना है। मेरे पास सुप्रीमकोर्ट का भी रास्ता खुला हुआ है।
- नरोत्तम मिश्रा, संसदीय कार्य मंत्री
कोर्ट ने नरोत्तम को राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने और सदन में बैठने की अनुमति देने से साफ इंकार कर दिया है। अयोग्य घोषित किए जाने वाली याचिका की सुनवाई अब दिल्ली हाईकोर्ट की नियमित बेंच में होगी। सुनवाई के लिए 28 अगस्त की तिथि कोर्ट ने निर्धारित की है।
- राजेन्द्र भारती, याचिकाकर्ता
दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले का अध्ययन कर रहा हूं। अध्ययन करने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा। प्रकरण अभी भी कोर्ट में है इसलिए बिना अध्ययन किए कुछ नहीं कह सकता।
- डॉ. सीतासरन शर्मा, अध्यक्ष मप्र विधानसभा