आरजीपीवी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. एके सिंह ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में परीक्षा कक्ष के नजदीक के शौचालयों में नकल सामग्री मिली। इसके चलते परीक्षा नियंत्रक सिंह ने यह निर्देश जारी कर कहा कि शौचालयों में ताले डालें। स्टूडेंट को पेशाबघर का उपयोग करने की छूट दें। शौचालयों के ताले विशेष परिस्थितियों में खोलें। यह निर्देश इंजीनियरिंग, फार्मेसी, एमसीए समेत आर्कीटेक्चर कॉलेजों के प्राचार्यों व संचालकों को जारी किए गए हैं।