25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोल नाकों पर खुल्ले पैसे नहीं दिए तो 5 रुपए के हिसाब से वसूली

उदाहरण के लिए साढ़े बारह रुपए पर 10 रुपए और साढ़े बारह से ज्यादा की टोल फीस पर 15 रुपए देना होंगे

2 min read
Google source verification
टोल नाकों पर खुल्ले पैसे नहीं दिए तो 5 रुपए के हिसाब से वसूली

टोल नाकों पर खुल्ले पैसे नहीं दिए तो 5 रुपए के हिसाब से वसूली

भोपाल. अब टोल नाकों पर 5 रुपए के राउंड फिगर में ही टोल राशि वसूली जाएगी। यानी किसी टोल नाके का टैक्स साढ़े बारह रुपए होता है तो टोल संचालक 10 रुपए ही वसूल सकेगा। यदि टैक्स साढ़े बारह रुपए से ज्यादा है तो 15 रुपए देना होंगे। केन्द्र सरकार ने यह निर्णय टोल नाकों पर आए दिन खुल्ले पैसे को लेकर होने वाले विवाद को देखते हुए लिया है। फिलहाल यह व्यवस्था नेशनल हाइवे के नाकों पर की गई है। इस प्रस्ताव को कैबिनेट में लाया जाएगा।

भूतल परिवहन मंत्रालय ने सभी टोल नाकों पर भी इस आदेश को चस्पा करने के लिए भी कहा है, जिससे वाहन चालकों और टोल कर्मचारियों के बीच में विवाद की स्थिति न बने। इसको लेकर जन प्रतिनिधियों और टोल संचालकों ने भारत सरकार को एक आवेदन देकर राउंड फिगर में राशि मांग की थी। हालांकि नेशनल हाइवे ने वाहन चालकों की सुविधा के लिए सभी नाकों पर पहले से ही एक अलग से फास्ट टै्रक बना रखा है, जहां से सिर्फ इलेक्ट्रानिक टोल कलेक्शन ही होता है।

इटीसी पर उतना ही लगेगा टैक्स

जो वाहन टोल नाकों पर इलेक्ट्रानिक टोल कलेक्शन (इटीसी) ट्रैक से होकर गुजरेंगे उन्हें निर्धारित राशि से अधिक भुगतान नहीं करना पड़ेगा। फास्ट टै्रक से वाहन निकालने के लिए उन्हें वाहनों में इटीसी बारकोड रीडर चिप लगाना पड़ेगी। यह प्रीपेड चिप होती है, जिसे विभिन्न बैंकों के माध्यम से पहले रिचार्ज करना पड़ता है।

एमपीआरडीसी में विचार

मध्यप्रदेश रोड डब्लपमेंट कारपोरेशन के नाकों पर टैक्स भुगतान निर्धारित दरों के अनुसार ही किया जा रहा है। यहां भी टोल नाकों पर राउंडफिगर के रूप में राशि वसूलने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए सबसे पहले टोल संचालकों की सहमति होना जरूरी है। इसे कैबिनेट के निर्णय के बाद ही लागू किया जाएगा। यदि इस नए प्रस्ताव पर मुहर लगी तो टोल नाकों पर विवाद तो खत्म हो जाएंगे, लेकिन जनता पर अतिरिक्त भार आएगा।