
इंदौर उज्जैन मार्ग पर टोल
भोपाल. मध्यप्रदेश में बुधवार को केबिनेट की बैठक होगी. यह बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में होगी. कैबिनेट की इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव रखे जाएंगे जिनपर चर्चा के बाद मंजूरी मिल सकती है. इस बैठक में इंदौर जानेवाले एक प्रमुख मार्ग पर टोल टैक्स लगाने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। केबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को यदि मंजूरी मिलती है तो महाकाल लोक जाने के लिए कार वालों को अपनी जेब और ढीली करनी होगी.
बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में प्रदेश में मछली पालन और उद्यानिकी के लिए नई योजना लॉन्च करने के लिए प्रस्ताव रखा जाएगा। बैठक में कई अन्य प्रस्ताव भी रखे जाएंगे. केबिनेट के समक्ष सीएम मत्स्य विकास योजना प्राथमिक प्रसंस्करण प्रोत्साहन योजना, फसल अवशेष प्रबंधन योजना व मुख्यमंत्री शहरी अधोसरंचना विकास योजना के प्रस्ताव रखे जाएंगे।
इसके साथ ही केबिनेट बैठक मेें स्टाम्प शुल्क में छूट, पीईबी का नाम कर्मचारी चयन बोर्ड करने, क्रिमिनल ट्रैकिंग योजना की निरंतरता, हवाई पट्टी विस्तार, मोटरयान में शुल्क संशोधन, मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना, जीएसटी विक्रय गणना सहित अन्य अहम प्रस्ताव भी आएंगे। इन प्रस्तावों को चर्चा के बाद केबिनेट की मंजूरी मिल सकती है.
बैठक के एक अहम प्रस्ताव पर सभी की नजरें लगीं हैं. केबिनेट के समक्ष इंदौर उज्जैन मार्ग पर टोल मंजूरी का प्रस्ताव भी रखा जाएगा. यदि केबिनेट इस प्रस्ताव को मंजूर कर देती है तो महाकाल लोक के दर्शन और महंगे हो जाएंगे. दरअसल उज्जैन आने के लिए यह सबसे अहम मार्ग है. गुजरात सहित पश्चिमी राज्यों और इलाकों से आनेवाले सभी भक्त इसी रास्ते से उज्जैन आते हैं. महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद उज्जैन आनेवाले भक्तों की संख्या बहुत बढ़ गई है और अधिकांश लोग कार से ही आ रहे हैं. इंदौर उज्जैन मार्ग पर टोल टैक्स को मंजूरी मिलने के बाद ऐसे सभी लोगों की जेबों पर भार बढ़ जाएगा.
Published on:
09 Nov 2022 08:03 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
