22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tomato price : जानिए कब सस्ता होगा 140 से 200 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर ?

Tomato price : इस साल तपती गर्मी में 2 से 5 रुपए किलो थोक मंडी में बिकने वाला टमाटर अब ग्राम में खरीदा जाने लगा है। दिनोंदिन टमाटर की आवक घटने से कारोबारियों ने भी अब टमाटर के सौदे करना या माल बुलाना कम कर दिया है। सब्जी ठेलों और दुकानों पर बमुश्किल दो-चार किलो टमाटर रखा जा रहा है। ऊंचे भाव होने के कारण पूरे दिन में इतने माल का भी उठाव नहीं हो पा रहा। ये हाल अकेले मंडी में नहीं शहर में जहां भी टमाटर बिक रहा है, वहां की स्थिति है।

less than 1 minute read
Google source verification
tamo.jpg

Tomato price

गृहणियां बोलीं

कटारा हिल्स स्थित सीमा चौहान बताती है कि उन्होंने टमाटर खरीदना ही बंद कर दिया है। अशोका गार्डन निवासी बबली चंदेल कहती है कि पहले साप्ताहिक हाट से दो-तीन किलो टमाटर खरीद लेती थी लेकिन अब 100-200 ग्राम में ही काम चलाना पड़ रहा है।

क्या कहते हैं कारोबारी

इधर कारोबारियों का कहना है कि सस्ते टमाटर के लिए सितंबर माह का इंतजार करना पड़ेगा। अगले माह के सप्ताह में टमाटर की आवक शुरू हो जाएगी। टमाटर कारोबारी मो. सलीम, एकेएस का कहना है कि पड़ता नहीं लगने के कारण टमाटर मंगाना कम कर दिया है।

लगातार घट रही आवक

स्थानीय मंडी में टमाटर की आवक बमुश्किल 5 से 7 टन हो रही है। मांग की तुलना में टमाटर 5 प्रतिशत भी नहीं आ रहा। यहीं कारण है कि भावों में लगातार तेजी आती जा रही है। थोक में टमाटर के भाव 4000 से 4500 रुपए प्रति कैरेट (एक कैरेट 25 किलो) तक पहुंच गए हैं, जबकि खुदरा बाजार में भाव 140 से 200 रुपए प्रति किलो तक है।

थोक कारोबारी राजेन्द्र सैनी बताते हैं कि भोपाल मंडी में कर्नाटक व महाराष्ट्र से टमाटर मंगवाया जा रहा है। हालांकि इन राज्यों में उसकी आसपास के क्षेत्रों में ही आपूर्ति ज्यादा हो रही है।