
Tomato price
गृहणियां बोलीं
कटारा हिल्स स्थित सीमा चौहान बताती है कि उन्होंने टमाटर खरीदना ही बंद कर दिया है। अशोका गार्डन निवासी बबली चंदेल कहती है कि पहले साप्ताहिक हाट से दो-तीन किलो टमाटर खरीद लेती थी लेकिन अब 100-200 ग्राम में ही काम चलाना पड़ रहा है।
क्या कहते हैं कारोबारी
इधर कारोबारियों का कहना है कि सस्ते टमाटर के लिए सितंबर माह का इंतजार करना पड़ेगा। अगले माह के सप्ताह में टमाटर की आवक शुरू हो जाएगी। टमाटर कारोबारी मो. सलीम, एकेएस का कहना है कि पड़ता नहीं लगने के कारण टमाटर मंगाना कम कर दिया है।
लगातार घट रही आवक
स्थानीय मंडी में टमाटर की आवक बमुश्किल 5 से 7 टन हो रही है। मांग की तुलना में टमाटर 5 प्रतिशत भी नहीं आ रहा। यहीं कारण है कि भावों में लगातार तेजी आती जा रही है। थोक में टमाटर के भाव 4000 से 4500 रुपए प्रति कैरेट (एक कैरेट 25 किलो) तक पहुंच गए हैं, जबकि खुदरा बाजार में भाव 140 से 200 रुपए प्रति किलो तक है।
थोक कारोबारी राजेन्द्र सैनी बताते हैं कि भोपाल मंडी में कर्नाटक व महाराष्ट्र से टमाटर मंगवाया जा रहा है। हालांकि इन राज्यों में उसकी आसपास के क्षेत्रों में ही आपूर्ति ज्यादा हो रही है।
Published on:
09 Aug 2023 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
