
Tongue
भोपाल। अगर आप डॉक्टर के पास जाते है तो डॉक्टर सबसे पहले आपकी जीभ को देखता है उसके बाद बताता है कि आपको क्या हुआ। वो जीभ को देखकर इस बात का अंदाजा लगा लेता है कि आपका स्वास्थ्य ठीक है या नहीं। जीभ का रंग और उस पर जमी हुई परत इस बात का संकेत देती है कि आपको कौन सी बामीरी हुई है। कभी -कभी कुछ दवाएं भी आपकी जीभ का रंग कुछ समय के लिए बदल देती हैं लेकिन ये काफी कम समय के लिए होता है। जब भी आप ब्रश करते हैं और जीभ साफ करते हैं उस समय अपनी जीभ का रंग जरूर देखें और अगर जीभ का रंग बदला हुआ हो तो सचेत हो जाएं। जानिए किस रंग की जीभ देती है कौन सी बीमारी के संकेत.....
लाल जीभ
अगर आपकी जीभ का रंग लाल है तो आपके शरीर में फॉलिक एसिड या विटमिन B-12 की कमी है। जीभ पर लाल स्पॉट और मैप जैसे पैटर्न भी दिखेंगे। इसे जियोग्राफिक टंग कहते हैं।
सफेद जीभ
बॉडी डिहाइड्रेटेड है और ओरल हाइजिन काफी खराब स्थिति में होता है तब आपकी जीभ का रंग सफेद होता है लेकिन अगर ये कोटिंग कॉटेज चीज की लेयर की तरह दिखती है तो इसका मतलब आपको लिकोप्लेकिया हो सकता है ऐसी स्थिति में डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
लाइट पिंक
अगर आपकी जीभ का रंग पिंक है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। एक हेल्दी जीभ का रंग लाइट पिंक होता है और इसपर लाइट वाइट कोटिंग भी बिल्कुल नॉर्मल होती है।
ब्राउन जीभ
अगर आप बहुत ज्यादा चाय पीते है तो आपकी जीभ का रंग ब्राउन हो सकता है। सिगरेट पीने से भी जीभ का रंग ब्राउन होता है। अगर आपकी जीभ ब्राउन है तो शरीर में कैफीन की मात्रा को कम करें।
पीली जीभ
शरीर में पौष्टिक तत्वों की कमी होने पर आपकी जीभ का रंग पीला हो जाता है। अपनी डायट का सही करके पीली जीभ को सही किया जा सकता है।
काली जीभ
स्मोकिंग अडिक्टिव लोगों की जीभ का रंग काला होता है। ज्यादा स्मोकिंग से आपकी जीभ पर बैक्टिरिया बनने लगता है, इससे आपकी जीभ काली हो जाती है।
नीली जीभ
हार्ट से जुड़ी समस्याएं होने पर आपकी जीभ का रंग नीला पड़ जाता है। आपका हार्ट ब्लड को ठीक से पंप नहीं करता या खून में ऑक्सिजन की कमी से जीभ का रंग नीला या पर्पल होता है। डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।
Published on:
17 Sept 2019 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
