
इस साल शुरुआती तीन महीने में 76.11 लाख देशी तो 40 हजार से अधिक पर्यटकों ने किया मप्र का रुख
मनीष कुशवाह.
भोपाल. कोरोना की मार से से सबसे अधिक प्रभावित रहा देश कि हृदय स्थल यानी मप्र का पर्यटन उद्योग पटरी पर लौटने लगा है। इस साल के शुरुआती तीन महीने जनवरी, फरवरी और मार्च में 76 लाख 11 हजार 898 देशी पर्यटकों ने प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों की ओर रुख किया। पिछले साल वर्ष 2021 के शुरुआती तीन महीनों में मप्र आने वाले देशी पर्यटकों की संख्या 60 लाख 79 हजार 398 थी। यहां बता दें, वर्ष 2021 में मप्र आने वाले देशी पर्यटको की कुल संख्या दो करोड़ 48 लाख 28 हजार 233 थी। इस साल तीन महीने में पर्यटकों के रुझान को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि वर्ष 2022 पर्यटकों की आमद के लिहाज से बेहतर रहेगा और पिछले साल की तुलना में तकरीबन 50 फीसदी से अधिक पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। गौर करने वाली बात है कि वर्ष 2021 में कुल 41 हजार 305 विदेशी पर्यटक मप्र आए थे, वहीं इस साल तीन महीने में ही 40 हजार 269 विदेशी पर्यटक अपनी आमद दर्ज करा चुके हैं। साल 2021 में मप्र में कुल दो करोड़ 48 लाख 28 हजार 233 पर्यटक आए थे।
देशी पर्यटकों को मैहर तो विदेशियों को भाया पन्ना
पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक देशी पर्यटकों की पहली पसंद मैहर है तो विदेशियों को पन्ना पसंद है। मैहर धार्मिक पर्यटन के हिसाब से अहम स्थान है, जबकि पन्ना में नेशनल पार्क के साथ ही नजदीक में खजुराहो है। वर्ष 2022 के शुुरआती तीन तहीने में 15 लाख से अधिक देशी पर्यटक मैहर आए। इस दरमियान पन्ना में 36 हजार 800 विदेशी पर्यटकों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। पिछले साल भी पन्ना में कुल 27554 विदेशी सैलानी आए थे।
देशी पर्यटक धार्मिक स्थलों के मुरीद
पर्यटन स्थल---- सैलानियों की संख्या
मैहर--------15 लाख
इंदौर------12 लाख 42 हजार 960
अमरकंटक----8 लाख 60 हजार
महेश्वर----4 लाख 71 हजार 205
चित्रकूट----4 लाख 7 हजार 227
(आंकड़े जनवरी से मार्च 2022 तक)
मार्च में आए सबसे अधिक विदेशी सैलानी
पर्यटन स्थल---- विदेशी सैलानी
पन्ना-----36800
कान्हा------776
बांधवगढ़----730
पेंच---- 431
इंदौर----420
(आंकड़े जनवरी से मार्च 2022 तक)
Published on:
09 May 2022 10:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
