21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GST रेट बढ़ाने के खिलाफ व्यापारी, बंद रहा प्रदेश का कपड़ा बाजार

500 करोड़ का कारोबार प्रभावित होने के आसार, जीएसटी वृद्धि के विरोध में गुरुवार को बंद रहा मध्य प्रदेश का कपड़ा बाजार।

less than 1 minute read
Google source verification
News

GST रेट बढ़ाने के खिलाफ व्यापारी, बंद रहा प्रदेश का कपड़ा बाजार

भोपाल. कपड़े पर जीएसटी रेट 5 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने के विरोध में 30 दिसंबर यानी गुरुवार को मध्य प्रदेश के कपड़ा व्यापारी-कारोबारियों ने बाजार बंद रखा। इनमें गारमेंट के होलसेल और रिटेल कारोबारी भी शामिल रहे। वहीं, जानकारों का मानना है कि, मंदी के बावजूद सिर्फ एक दिन बाजार बंद रहने से करीब 500 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है।


श्रीमंत महाराजा तुकोजी राव क्लाथ मार्केट मर्चेन्ट एसोसिएशन इंदौर के अध्यक्ष हंसराज जैन ने बताया कि, बाजार बंद करने की घोषणा से पहले राज्य और केंद्र सरकार को पूरा मौका दिया गया था। लेकिन, दोनों ही सरकारों की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही। अब हमारे पास आंदोलन ही एक रास्ता बचा है। वहीं, भोपाल के बैरागढ़ (संत हिरदारामनगर) में भी व्यापारियों ने बाजार बंद रखकर प्रदर्शन किया। थोक वस्त्र व्यवसायी संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल ईसरानी एवं कपड़ा व्यापारी नरेंद्र लालवानी ने बताया कि, हमने इस संबंध में सांसद, विधायक को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, इसलिए हमें विरोध का मार्ग चुनना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें- नए साल में फिर बढ़ेंगे बिजली के दाम, उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ सकता है इतना असर


2 का वादा, 12 फीसदी कर दिया

व्यापारियों का कहना है कि, पहले कपड़े पर कोई कर नहीं लिया जाता था। जीएसटी के समय 5 फीसदी की श्रेणी में लिया गया, तो देशव्यापी हड़ताल हुई थी। सरकार ने वादा किया था, कर संग्रहण बढ़ने पर इसे घटाकर दो फीसदी कर दिया जाएगा, लेकिन इसे घटाने के बजाय बढ़ाते हुए 12 फीसदी किया जा रहा है। मंदी के इस दौर में ये कपड़ा व्यापार को पूरी तरह से नष्ट करने जैसा फैसला है।

कोहरे के आगोश में बीत रही रात- देखें Video