
food
भोपाल। बेसहारा और गरीब लोगों को खाने के लिए अब दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा। शासन की रैन बसेरा में चलने वाली दीनदयाल योजना की तरह बिट्टन मार्केट की हाट में फल-सब्जी बेचने वाले फुटकर दुकानदार अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई से लोगों को राम रोटी के नाम से दस रुपए में भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। इस व्यवस्था को चलाते हुए उन्हें 112 दिन हो चुके है। जबकि जनसेवा के इस कार्य में उन्हें शासन से किसी प्रकार का अनुदान नहीं मिलता है। खाने में रोटी, दाल सब्जी के साथ मीठा भी दिया जाता है। रोजाना यहां सैकड़ों की संख्या में लोग खाने के लिए आते है।
रोज खाने के लिए आते हैं सैकड़ो लोग
इस मार्केट में नवरात्र में बैठाई जाने वाली माता की बड़ी झांकी में भी इनका पूरा सहयोग होता है। करीब एक हजार से अधिक दुकानदार इसमें सहयोगी। रोजाना सैकड़ों लोग खाने के लिए आते है। हरिओम खटीक, अध्यक्ष, विट्टन मार्केट हॉट बाजार व्यापारी संघ का कहना है कि सभी साथियों ने मिलकर लोगों को राम रोटी के नाम से दस रुपए में भरपेट खाना देने की योजना बनाई थी। इसे 112 दिन हो चुके है। रोजाना दोपहर में मार्केट के मैदान में यह व्यवस्था को चलाते हैं। साथियों की सहयोग राशि के अलावा अब लोग जन्म दिन व परिजनों की याद में खाने खिलाने के लिए आगे आने लगे है।
लोग जन्मदिन पर करते हैं सहयोग
बताया गया कि दुकानदारों के इस प्रयास को देखते हुए अब स्थानीय समाजसेवी व आम नागरिक भी यहां बच्चों के जन्म दिन व परिजनों की याद में खाने की व्यवस्था में सहयोग करने लगे हैं।
Published on:
14 Mar 2023 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
