
नए साल में वाहन चालकाें की चेकिंग
भोपाल। नए साल में हर कोई जश्न में डूबा है. ऐसे में पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि नए साल का जश्न तो खूब मनाएं लेकिन किसी भी हाल में शराब पीकर वाहन न चलाएं. अपनी इस आदत से आम लोगों को परेशानी में ना डालें। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने कई चेकिंग प्वाइंट बनाएं हैं और ब्रीथ एनालाइजर लेकर वाहन चालकाें की चेकिंग भी की जा रही है.
शराब या अन्य किसी प्रकार का नशा कर वाहन चलाया तो नए साल का पहला दिन हवालात में गुजर सकता है। नववर्ष पर शराब पीकर वाहन चलानेवालों के खिलाफ पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने अपनी ओर से पूरी तैयारियां कर ली हैं। ट्रैफिक पुलिस ने करीब 50 चेकिंग प्वाइंट बनाएं हैं. यहां सभी वाहन चालकों के वाहन रोककर पुलिस चेकिंग करेगी। पुलिस 40 ब्रीथ एनालाइजर के साथ चेकिंग कर रही है.
इतना ही नहीं, किसी भी तरह का स्टंट करने पर वाहन जब्त किए जाएंगे। होटल के बाहर गलत तरीके से वाहन खड़े करनेपर भी उनको जब्त कर लिया जाएगा। पुलिस अधिकारियों का स्पष्ट कहना है कि नए साल का जश्न मनाएं लेकिन शराब पीकर वाहन न चलाएं। इसके लिए 31 दिसंबर की रात से ही पुलिस सड़कों पर उतर चुकी है. 1 जनवरी यानि रविवार की रात एक बजे तक चेकिंग प्वाइंट पर चेकिंग की जाएगी। जहां से आवागमन अधिक रहता है, वहां ज्यादा चेकिंग की जा रही है।
हमीदिया रोड, रोशनपुरा चौराहा, काजीकैंप ,बोर्ड आफिस, अरेरा कालोनी और हबीबगंज व शाहपुरा में पुलिस के चेकिंग प्वाइंट लगाए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी वाहन चालक को रोककर ब्रीथ एएनालाइजर से चेक कर रहे हैं। शराब पीकर वाहन चलाने की पुष्टि होने पर वाहन जब्त कर चालक पर केस दर्ज किया जा रहा है। जब्त किए गए ये वाहन दूसरे दिन कोर्ट से चालान जमा करने के बाद ही मिलेंगे।
Published on:
01 Jan 2023 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
