27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित शाह आज भोपाल मे, राजधानी के यह रास्ते हैं परिवर्तित.. नहीं तो फंस सकते है घण्टों जाम में

अमित शाह के आने पर परिवर्तित रहेगा ट्रैफिक मार्ग

2 min read
Google source verification
road change

भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के शहर आगमन पर शुक्रवार को शहर के कई मार्गों का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। स्टेट हैंगर से आने के बाद शाह बीएचइएल दशहरा मैदान पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। स्टेट हैंगर से बीएचईएल दशहरा मैदान का मार्ग नरसिंहगढ़ तिराहा, रेलवे क्रॉसिंग, लालघाटी, वीआईपी रोड, रेतघाट, पॉलिटेक्निक, रोशनपुरा, अपैक्स बैंक, लिंक रोड-1 से 1250 चौराहा, बोर्ड ऑफिस, ज्योति टाकीज चौराहा, चेतक ब्रिज, गोविन्दपुरा टर्निंग, अन्नानगर, कॅरियर कॉलेज से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। इस दौरान आने-जाने पर इन मार्गों पर सुरक्षा के मद्देनजर यातायात परिवर्तित रहेगा।

पार्किंग- डायवर्ट मार्ग

पार्किंग: विधायकों के वाहन मैदान के पश्चिम छोर पार्र्किंग स्थल एवं कार्यकर्ताओं के वाहन जीप, कार, बीएचइएल दशहरा मैदान के उत्तर, पूर्व एवं नटराज हॉल के सामने सद्भावना चौराहे से कमला नेहरू बाल उद्यान के सामने स्टेट मैदान-सडक़ पर पार्क हो सकेंगे।

-आइटीआई से सिक्यूटिरी लाइन चौराहा, कॅरियर कॉलेज तिराहा से अन्नानगर जाने वाले वाहनों का डायवर्सन सावन्तिका पेट्रोल पंप, चेतक ब्रिज की तरफ रहेगा। कार्यक्रम स्थल के आसपास अनुमति प्राप्त भारी माल वाहक-यात्री वाहनों का डायवर्सन कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगा।

-महात्मागांधी चौराहा से चेतक ब्रिज की तरफ आने वाले वाहनों को आवश्यकतानुसार गेट-6 से गुलाब उद्यान तिराहा, हबीबगंज विद्युत सब-स्टेशन तिराहा होकर कस्तूरबा अस्पताल के सामने से जवाहर लाल नेहरू स्कूल तिराहा होकर सांची दूध डेरी से आइएसबीटी होकर चेतक ब्रिज की तरफ आवागमन कर सकेंगे।

-चेतक ब्रिज गोविन्दुपरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा की तरफ जाने वाले वाहनों का आवश्यकतानुसार डायवर्सन आईएसबीटी सांची डेरी तिराहा से जवाहर स्कूल, कस्तूरबा अस्पताल तिराहा, हबीबगंज विद्युत सबस्टेशन तिराहा से गुलाब उद्यान होकर गेट-6 से महात्मागांधी चौराहा की तरफ डायवर्सन किया जाएगा।

-आइटीआई से सिक्यूटिरी लाइन चौराहा, कॅरियर कॉलेज तिराहा से अन्नानगर जाने वाले वाहनों का डायवर्सन सावन्तिका पेट्रोल पंप, चेतक ब्रिज की तरफ रहेगा। कार्यक्रम स्थल के आसपास अनुमति प्राप्त भारी माल वाहक-यात्री वाहनों का डायवर्सन कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगा।

-महात्मागांधी चौराहा से चेतक ब्रिज की तरफ आने वाले वाहनों को आवश्यकतानुसार गेट-6 से गुलाब उद्यान तिराहा, हबीबगंज विद्युत सब-स्टेशन तिराहा होकर कस्तूरबा अस्पताल के सामने से जवाहर लाल नेहरू स्कूल तिराहा होकर सांची दूध डेरी से आइएसबीटी होकर चेतक ब्रिज की तरफ आवागमन कर सकेंगे।