18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर चालू हो गया 50 साल पुराना ब्रिज, दो लाख लोगों को मिली बड़ी सुविधा

360 बियरिंग बदलकर दी नई जिंदगी, ब्रिज की 25 साल बढ़ी उम्र, भारत टॉकीज ब्रिज पर बिना डामर किए शुरू कर दिया ट्रैफिक

less than 1 minute read
Google source verification
bharat_bridge.png

भारत टॉकीज ब्रिज

भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल का एक पुरान ब्रिज फिर चालू हो गया। राजधानी का भारत टॉकीज ब्रिज 50 साल पुराना है जिसे हाल ही में बंद कर दिया गया था। इस ब्रिज को नई जिंदगी दी गई और अब वाहनों की आवाजाही के लिए दोबारा खोल दिया गया है।

भारत टॉकीज ब्रिज करीब ढाई माह बंद रहा। इस पुराने ब्रिज के दोबारा चालू हो जाने से दो लाख से अधिक आबादी को राहत मिली है। ब्रिज के शुरू होने से प्लेटफार्म नंबर एक से पांच के बीच की दूरी फिर से 700 मीटर से भी कम रह गई। बंद रहने के दौरान ब्रिज की मरम्मत की गई। इसके 360 बियरिंग और 15 एक्सपांशन ज्वाइंट बदले गए। इसके लिए ब्रिज से डामर की परत हटाकर इसे हल्का किया गया है।

पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने बिना डामरीकरण किए गड्ढों के साथ ही यहां ट्रैफिक शुरू कर दिया। इससे आम जनता को कुछ परेशानी का सामना करना होगा। डामरीकरण नहीं होने से लोग गड्ढों से ही गुजरने को मजबूर हैं।

पीडब्ल्यूडी ब्रिज के कार्यपालन यंत्री जावेद शकील ने बताया कि ब्रिज की बियरिंग बदलने की मुख्य समस्या पूरी हो चुकी है। ऊपर का लोड भी कम कर दिया है। लोगों की सुविधा के लिए रास्ता दोनों ओर से खोल दिया। अब सिर्फ डामरीकरण का कार्य बचा है, जो दस से पंद्रह दिन में हो जाएगा।

मंत्री ने चलाई जीप:
ब्रिज को खोलने से पहले मंत्री विश्वास सारंग ने जीप से प्लेटफार्म नंबर एक के पास बजरिया चौकी से ब्रिज के दूसरी ओर संगम तिराहे तक का चक्कर लगाया। इसके बाद यहां ट्रैफिक शुरू किया गया। ब्रिज के बड़े हिस्से से डामर की परत उखाड़ दी थी, उस पर फिलहाल मलबा डाला गया, ताकि वाहन निकल सकें। गड्ढों में भी कुछ मलबा भरा है। एक सप्ताह के बाद यहां डामरीकरण होगा।