
700 रुपए का रिफंड लेना था, 10 किमी पैदल चलकर पहुंचा स्टेशन
भोपाल. कोरोना संक्रमण के बीच सोमवार से काउंटर टिकट कैंसिलेशन की सुविधा शुरू हुई। पहले दिन 5 बजे तक भोपाल और हबीबगंज स्टेशन से महज 91 यात्रियों ने रिफंड लिया। रेलवे ने इन यात्रियों को 64 हजार 905 रुपए बतौर रिफंड लौटाए। दिनभर काउंटर पर सन्नाटा रहा। रेलवे ने लॉकडाउन के दौरान जिन ट्रेनों को रद्द किया हैं, उन ट्रेनों में जिन लोगों ने यात्रा के टिकट रेलवे काउंटरों से लिए थे उन्हें रिफंड देने की शुरुआत की गई है लेकिन लोग कोरोना संक्रमण के भय की वजह से रिफंड लेने ही नहीं पहुंच रहे हैं। अनुमान है कि हजारों लोगों ने काउंटरों से रेल टिकट लिए थे उसी के तहत सात चरणों में भोपाल रेल मंडल ने रिफंड देने की व्यवस्था की है। पहला चरण के तहत 30 मई तक रिफंड मिलेगा। फिर अगले चरणों में रिफंड मिलेगा।
इसलिए पहुंचे पैदल
रिफंड लेने हबीबगंज स्टेशन पहुंचे कोलार निवासी विजय कुमार ने बताया कि वह दस किमी पैदल चलकर करीब 700 रुपए का रिफंड लेने पहुंचे थे। इनका 23 मार्च का हबीबगंज से रीवा तक का रेवांचल एक्सप्रेस का टिकट था। स्टेशन आने का कोई साधन नहीं था इसलिए पैदल ही स्टेशन पहुंचे थे।
निर्धारित तारीख पर ही रिफंड के लिए स्टेशन पहुंचें यात्री
भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता आईए सिद्दीकी ने बताया कि यात्रियों को रेलवे काउंटरों से रिफंड सात चरणों में मिलेगा। पहला चरण सोमवार से शुरू हुआ जो 30 मई तक चलेगा। इसमें 31 मार्च 2020 तक की ट्रेनों में यात्रा का टिकट लेने वाले यात्रियों को उनका किराया लौटाया जाएगा। किराए में कोई कटौती नहीं की जाएगी। यात्री भोपाल और हबीबगंज समेत अन्य स्टेशनों से पूर्व में लिया गया मूल टिकट दिखाकर रिफंड ले सकेंगे।
यात्री इस तरह ले सकेंगे रिफंड
लिए गए टिकटों की तारीख - रिफंड लेने की तारीख
22 से 31 मार्च 2020 - 25 से 30 मई 2020
01 से 15 अप्रैल 2020 - 01 से 06 जून 2020
16 से 30 अप्रैल 2020 - 08 से 13 जून 2020
01 से 15 मई 2020 - 15 से 20 जून 2020
16 से 31 मई 2020 - 22 से 27 जून 2020
01 से 15 जून 2020 - 29 जून से 04 जुलाई 2020
16 से 30 जून 2020 - 06 से 11 जुलाई 2020
Published on:
26 May 2020 01:55 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
