Stoppage of several trains at the Bhopal station will be over, bhopal, train, bhopal railway station
भोपाल.
बीना से हबीबगंज तक बिछाई जा रही रेलवे की थर्ड लाइन के काम को रेलवे धीरे-धीरे पूरा करता जा रहा है। मंगलवार को रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) सुशीलचंद्रा ने दीवानगंज से सांची के बीच थर्ड लाइन का स्पीड ट्रॉयल किया। यहां पर लगभग 120 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से स्पेशल टे्रन को सफलतापूर्वक दौड़ाया गया। इस टै्रक पर अब ट्रेनों को चलाने के लिए जल्द ही हरी झंडी दी जाएगी। हालांकि, इसके पहले सीआरएस ने आरवीएनएल से रिपोर्ट मांगी है।
उल्लेखनीय है कि सीआरएस सुशीलचंद्रा सोमवार को राजधानी आ गए थे। इन्होंने दीवानगंज से सलामतपुर तक थर्ड लाइन के टै्रक का निरीक्षण किया था। इसके बाद मंगलवार को थर्ड रेलवे लाइन का स्पीड ट्रॉयल किया गया। दोपहर तीन बजे के करीब यह ट्रॉयल पूरा हुआ। इसके बाद सीआरएस ने सांची स्टेशन पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया।