18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

एमपी में फिर बढ़ी ट्रांसफर की तारीख, अब इस दिन तक हो सकेगें तबादले..

Transfer: सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में एमपी में ट्रांसफर की तारीख बढ़ाने का फैसला...।

CM Dr. Mohan Yadav's announcement to open MPIDC office in Ahmedabad
CM Dr. Mohan Yadav's announcement to open MPIDC office in Ahmedabad (फोटो सोर्स- पत्रिका फाइल)

Transfer: मध्यप्रदेश में इन दिनों तबादलों का दौर चल रहा है। पूरे प्रदेश में हर विभाग में तबादले किए जा रहे हैं और इसी बीच तबादले की आस लगाए बैठे सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश में एक बार फिर ट्रांसफर की अवधि बढ़ा दी गई है। मंगलवार को हुई मोहन यादव कैबिनेट की बैठक में ट्रांसफर की तारीख बढ़ाने जाने का फैसला लिया गया है। इस फैसले के बाद अब मध्यप्रदेश में कुछ और दिनों तक अधिकारी-कर्मचारी अपने ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकेगें।

एमपी में 17 जून तक बढ़ाई गई ट्रांसफर की तारीख

मोहन कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है कि मध्यप्रदेश में तबादलों की अवधि 17 जून तक बढ़ाई जाए। इस फैसले के बाद अब प्रदेश में सभी विभागों में 17 जून तक तबादले के लिए अधिकारी-कर्मचारी आवेदन कर सकेगें। पहले ये तबादलों के लिए आखिरी तारीख 10 जून तय की गई थी जिसे आगे बढ़ाया गया है। बताया गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग का पोर्टल बनने में हुई देरी के कारण तबादले की तारीख बढ़ाने का आग्रह किया गया था जिसे कैबिनेट बैठक में सीएम मोहन यादव ने मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें- एमपी में बनेगा नया जिला ! इस तहसील को जिला बनाने की मांग तेज..

दूसरी बार बढ़ी तबादलों की अवधि

बता दें कि ये दूसरी बार है जब मध्यप्रदेश सरकार ने तबादलों की अवधि बढ़ाई है। पहले तबालदलों के लिए 31 मई आखिरी तारीख तय की गई थी जिसे बढ़ाकर 10 जून कर दिया गया था और अब तबादलों की अवधि 10 जून से बढ़ाकर 17 जून कर दी गई है। यहां ये भी बता दें कि मध्यप्रदेश में पिछले तीन साल से ट्रांसफर पर प्रतिबंध था जो बीते दिनों हटाया गया है और अब नई तबादला नीति के तहत ट्रांसफर हो रहे हैं।


यह भी पढ़ें- रात 3 बजे बेटी को दोस्तों से मिलने से रोका तो माता-पिता पर कराई FIR..