31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 आइएएस के तबादले, अविनाश भोपाल निगम कमिश्नर, प्रियंका होशंगाबाद कलेक्टर

राज्य सरकार ने 24 आइएएस तबादलों की चौथी सूची जारी कर दी।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Umesh yadav

May 22, 2018

IAS transfer,Transfer list,mp news

ias

भोपाल। चुनावी साल में प्रशासनिक सर्जरी का सिलसिला जारी रखते हुए राज्य सरकार ने सोमवार को 24 आइएएस तबादलों की चौथी सूची जारी कर दी। इसमें क्लीनसिटी के रूप में भोपाल के नंबर दो आने पर भाजपा का गमछा गले में डालकर डांस करने से विवादों में आई भोपाल नगर निगम आयुक्त प्रियंका दास को होशंगाबाद कलेक्टर बनाया गया।

उनकी जगह होशंगाबाद कलेक्टर अविनाश लवानिया को भोपाल नगर निगम की कमान दी गई है। इस सूची में ग्वालियर, होशंगाबाद, शहडोल और खरगोन को नए कलेक्टर मिले हैं। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से पटरी नहीं बैठने के कारण प्रमुख सचिव अनिरुद्ध मुकर्जी को योजना एवं सांख्यिकी विभाग में भेज दिया है।

मुंगावली-कोलारस के उपचुनाव में मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर विवादों में आए तत्कालीन शिवपुरी कलेक्टर तरुण राठी और तत्कालीन अशोकनगर कलेक्टर बीएस जामोद को मंत्रालय में बैठा दिया है। इनमें राठी को लोकनिर्माण और जामोद को स्कूल शिक्षा का उपसचिव बनाया है। भारत बंद की हिंसा के कारण हटाए गए ग्वालियर कलेक्टर राहुल जैन को नगर एवं ग्राम निवेश (टीएनसीपी) संचालक बनाया गया है। प्रमुख सचिव विवेक अग्रवाल से विवाद के कारण स्वाति मीणा के तबादले से यह पद खाली था।

इन जिलों में कलेक्टर बदले-
अशोक कुमार वर्मा- कलेक्टर ग्वालियर
प्रियंका दास- कलेक्टर होशंगाबाद
अनुभा श्रीवास्तव- कलेक्टर शहडोल
शशिभूषण सिंह- कलेक्टर खरगोन

इनकी छीनी-
अविनाश लवानिया- भोपाल नगर निगम कमिश्नर
राहुल जैन - संचालक टीएनसीपी
नरेश पाल- सचिव गृह

इन्हें भी नई जिम्मेदारी-

दीपक खांडेकर- अध्यक्ष व्यापमं
अनिरुद्ध मुकर्जी- प्रमुख सचिव योजना आर्थिक सांख्यिकी
एमके अग्रवाल- संभाग आयुक्त चंबल
रवींद कुमार मिश्रा- सदस्य राजस्व मंडल
शेखर वर्मा- संचालक गैस त्रासदी
अजय कुमार शर्मा- अपर सचिव स्कूल शिक्षा
आशकृत तिवारी- अपर आयुक्त नर्मदापुरम् संभाग
बीएस जामोद- उपसचिव स्कूल
नागरगोजे मदन विभीषण- उपसचिव गृह

रामराव भोंसले- अपर आयुक्त सागर संभाग
बेला देवर्षि शुक्ला- उपसचिव उच्च शिक्षा
अभिषेक सिंह- सीईओ सहकारी दुग्ध संघ
तरुण राठी- उपसचिव लोकनिर्माण
भास्कर लक्षकार- उपसचिव श्रम
छोटे सिंह- उपसचिव महिला बाल विकास
बसंत कुर्रे- अपर आयुक्त वाणिज्यकर इंदौर
सरिताबाला- उपसचिव पीएचई

किसी को मिला अतिरिक्त प्रभार, किसी से छीना-

-एमएसएमई प्रमुख सचिव बीएल कांताराव को खेल एवं युवा कल्याण का अतिरिक्त प्रभार।
-नगरीय प्रशासन आयुक्त गुलशन बामरा अब आयुक्त टीएनपीएसी से मुक्त।
-उपसचिव स्वास्थ्य जितेंद्र सिंह राजे अब सीईओ दुग्ध सहकारी संघ के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त।
-संचालक सामाजिक न्याय कृष्ण गोपाल सिंह अब भोपाल गैस त्रासदी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त।