
ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने सस्पेंड किए हजारों वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस, आप भी कर लें चैक
भोपाल. मध्य प्रदेश में यातायात नियमों का पालन कराने को लेकर परिवहन विभाग एक्शन मोड में काम कर रहा है। इसी कड़ी में परिवहन विभाग ने यातायात पुलिस की अनुशंसा के आदार पर प्रदेश भर में 7 हजार 641 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, रेड लाइट का उल्लंघन करने में प्रदेश में सबसे अव्वल इंदौर के वाहन चालक हैं तो वहीं शराब पीकर वाहन चलाने और फोन पर बात करते हुए गाड़ी चलाने में ग्वालियर के वाहन चालक प्रदेशभर में पहले पायदान पर हैं। 1 जुलाई से सितंबर 2022 तक की अवधि में प्रदेश भर में 4 हजार 678 दो पहिया और 2 हजार 963 चार पहिया वाहनों के लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित किए गए हैं।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
विभाग की ओर से जिस समयावधि के लिए लाइसेंस सस्पेंड किये गए हैं। ऐसे में अगर संबंधित व्यक्ति उसी लाइसेंस से वाहन चलाते पकड़ाए जाते हैं तो संबंधित चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अपराध को दोहराने के चलते जुर्माना भी वसूला जाएगा। आपको बता दें कि, परिवहन विभाग द्वारा लाइसेंस सस्पेंड करने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो
Published on:
10 Dec 2022 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
