
भोपाल. अगर आप भारत के तीर्थ स्थल, खूबसूरत जगहों और पर्यटक स्थलों को देखना चाहते हैं और वह भी बिना किसी झंझट के तो आप IRCTC की स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन से अपना सपना पूरा कर सकते हैं।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन ने स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन को पूरे भारत में शुरू कर दिया है। इसी सुविधा का लाभ देने मध्य प्रदेश के लोगों के लिए आईआरसीएसीसी 8 अक्टूबर 2022 को रीवा से स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन का संचालन करने जा रहा है । यह ट्रेन वैष्णोदेवी के साथ उत्तर भारत दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी, यह ट्रेन मध्य प्रदेश के रीवा स्टेशन, जबलपुर स्टेशन और रानी कमलापति स्टेशन भोपाल से होते हुए जाएगी।
जानिए यात्रा से संबधित जानकारियां
इस ट्रेन की यात्रा के दौरान 8 दिन और 7 रात के टूर में हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर एवं वैष्णोदेवी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए प्रति व्यक्ति किराया स्लीपर श्रेणी के लिए 12,950/- स्टैंडर्ड क्लास स्लीपर श्रेणी के लिए 14,650/- कम्फर्ट क्लास – थर्ड ए.सी. श्रेणी के लिए 24,050/- रहेगा।
इस यात्रा के लिए बुकिंग कराने के लिए IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या किसी टूरिस्ट एजेंट के जरिए किया जा सकता है। बुकिंग से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आईआरसीटीसी ने भोपाल, इन्दौर और जबलपुर ऑफिस के कॉन्टेक्ट को भी शेयर किया है ।
भोपाल- 0755-4057982, 9321901862, 8287931656, 8287931724, 8287931724, 9321901861
जबलपुर 0761-4010702, 9321901832, 8287931656, 8287931724, 9321901862
इन्दौर- 0731-2522200, 8287931723, 9321901866, 9321901865
यात्रियों को मिलेगा 4 लाख का बीमा
तय धार्मिक स्थल के आस पास घूमने के लिए स्लीपर एवं स्टैंडर्ड क्लास के यात्रियों को नॉन-एसी बसों एवं कम्फर्ट क्लास के यात्रियों को ए.सी बसों की सुविधा भी दी जाएगी। टिकट शुल्क में ही यात्रियों को चार लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल दिया जा रहा है। यात्रा में श्रद्धालुओं की हर सुविधाओं का ध्यान रखा जायेगा एवं कोविड नियमों का पालन भी होगा। कोच, शौचालय से लेकर यात्रियों के सामान तक को सैनिटाइज किया जायेगा। इसके अलावा सैनिटाइजर, मास्क और फेसशील्ड भी श्रद्धालुओं को मुफ्त दिए जायेंगे।
Published on:
27 Jun 2022 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
