नगर निगम के अंतर्गत आने वाले उद्यानिकी विभाग द्वारा शहर के 112 पार्क मेंटेन किए जाते हैं। इसमें हम तालाब व नालों के ग्रे-वॉटर का ही इस्तेमाल करते हैं। शहर में मौजूद एसटीपी से निकलने वाले ट्रीटेड वॉटर को पार्क व कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी में उपयोग कर इसका बेहतर री-यूज किया जा सकता है, नगर निगम इस संबंध में भी प्लानिंग करेगा।