
भोपाल/डॉ. आंबेडकर नगर (महू)। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में 23 साल की आदिवासी समुदाय की युवती की हत्या के बाद उपजे बवाल का असर भोपाल तक देखने को मिला। महू में आदिवासी समुदाय के लोगों ने थाने में जमकर पथराव किया, पुलिस को अपनी आत्मरक्षा में आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और हवाई फायरिंग भी की। इस घटना में प्रदर्शन कर रहे एक युवक की मौत हो गई। इधर, मुख्यमंत्री ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। इस घटना पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि भाजपा सरकार से कोई उम्मीद नहीं बची है। गुरुवार सुबह कांग्रेस का जांच दल भी महू पहुंच गया है।
खरगोन जिले के मंडलेश्वर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की महू के पास संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उसके बाद परिजनों और आदिवासी समुदाय ने डोंगरगांव चौकी पर जमकर हंगामा किया। समुदाय आरोपित के खिलाफ प्ररकण दर्ज कराने पर अड़ा रहा। वहीं घटना की जानकारी लगते ही एएसपी, एसडीओपी भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे। इसके बाद परिजनों के चर्चा कर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 और 365 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
मृतक के पड़ोसी शिवराम निवासी खरगोन ने बताया कि मृतक कविता पिता पांचीलाल (22) निवासी वासली खरगोन वर्तमान में धामनोद में किराये से रूम लेकर पटवारी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। बुधवार सुबह बडग़ोंदा थाने से फोन आया कि कविता की मौत हो गई है। परिजन के साथ हम यहां आए और पीएम करवाया। यहां आकर पता चला कि कविता गवली पलासिया निवासी यदुनंदन पाटीदार पिता रामचरण के साथ रह रही थीं। इधर, यदुनंदन ने पुलिस को बताया कि कविता का वह पति है और वो उसी के साथ रह रही थी। बुधवार सुबह पानी गर्म करते हुए रॉड से करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
शहर में धारा 144 लगाई
इधर, बुधवार रात से मचे बवाल के बाद कलेक्टर इलैया राजा टी ने इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में धारा 144 लगा दी है। डोंगरगांव थाना क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
शरीर पर चोट के निशान
शिकायत में परिजन ने बताया कि शव पर कई जगह चोट के निशान हैं। एक दिन पहले ही मंगलवार रात को कविता से बात हुई थी। उसने बताया कि धामनोद में ही हूं और खुश हूं। लेकिन एक दिन बाद अचानक महू में मृत होने की सूचना मिली। परिजन ने आरोप लगाया कि यदुनंदन ने कविता का अपहरण कर गवली पलासिया लाया और उसे मार दिया।
आदिवासी समुदाय हुआ एकजुट
इधर, घटना की जानकारी लगते ही शाम को डोंगरगांव चौकी पर बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय एकजुट हो गया। शव को चौकी के सामने रखकर चक् का जाम शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों की समझाइश के बाद लोग सडक़ से हटे। इसके बाद पुलिस ने आरोपी यदुनंदन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने यदुनंदन को भी हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने छोड़े टियर गैस के गोले छोड़े
रात करीब 9.45 बजे भीड़ में से एक महिला उठकर आई थाने में घुस गई। इसके के बाद भीड़ ने चौकी पर पथराव शुरू कर दिया। बदले में पुलिस ने लाठी चार्ज करते हुए टियर गैस के गोले छोडऩा शुरू किया। तब कहीं जाकर भीड़ अलग हुई। टियर गैस छोडऩे से पुलिस ने दोनों ओर से आवागमन बंद कर दिया।
युवती के रिश्तेदार बोले- गैंगरेप के बाद हत्या
युवती की बुआ ने आरोप लगाया है कि उनकी भतीजी के हत्या पाटीदार समाज के युवकों ने की है। पहले गैंगरेप किया फिर हत्या कर दी। पुलिस ने हमारी रिपोर्ट भी नहीं लिखी है। युवती के मामा के बेटे ने भी आरोप लगाया है कि उनकी बहन का मर्डर किया गया है। पुलिस ने उनसे सिर्फ इतना कहा था कि आपकी बेटी की मौत हो गई है। पुलिस ने युवती का पोस्टमार्टम कराकर शव दे दिया था।
कमलनाथ ने भी गठित किया जांच दल
कमलनाथ ने गुरुवार को ट्वीट के जरिए शिवराज सरकार पर हमला किया है। कमलनाथ ने कहा है कि इंदौर के महू में आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या और पुलिस फायरिंग में आदिवासी युवक की हत्या ने मध्यप्रदेश में व्याप्त जंगलराज को साबित किया है। मैं इस हृदय विदारक घटना से आहत हूं। व्यथित हूं और दुख की इस घड़ी में पीड़ित आदिवासी परिवारों के साथ खड़ा हूं।
कमलनाथ ने कहा है कि मैंने घटना की जाँच के लिए वरिष्ठ आदिवासी विधायकों का एक जाँच दल भी गठित किया है, जो घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका है। आदिवासियों पर अत्याचार के मामले में पूरे देश में अव्वल मध्यप्रदेश में घटित इस सामूहिक बलात्कार और पुलिस गोलीबारी की घटना ने आदिवासियों को भयभीत कर दिया है। अब इस बीजेपी सरकार से कोई उम्मीद नहीं बची है।
गृहमंत्री बोले- कांग्रेस को संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए
इधर, गुरुवार को सुबह उज्जैन महाकाल दर्शन करने पहुंचे प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से जब मीडिया ने इस घटना के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि महू में हुई घटना की जांच कराई जा रही है। कांग्रेस को संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।
Updated on:
16 Mar 2023 10:27 am
Published on:
16 Mar 2023 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
